मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर कोर्ट ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ मिले सबूत पर्याप्त हैं। कोर्ट के मुताबिक, पेश किए गए सारे सबूत आप नेता के खिलाफ हैं।
कोर्ट के इस बयान के बाद सत्येंद्र जैन पर ED का शिकंजा और कस सकता है। बता दें कि ED ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कोर्ट में एक चार्जशीट दायर की थी, जिसमें जैन के पास आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप था। सत्येंद्र जैन को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का खास बताया जाता है।
ED के सबूत से कोर्ट संतुष्ट
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED की चार्जशीट पर संज्ञान लिया। कोर्ट ने कहा कि पेश किए गए सबूत आरोपी की संलिप्तता दिखाने के लिए पर्याप्त हैं। कोर्ट इन सबूतों से संतुष्ट है। हालांकि, इस चार्जशीट की कई बातों पर कोर्ट ने ED को फटकार भी लगाई।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हैं सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम और अन्य पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाईं या खरीदी थीं।
उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ रुपए का काला धन भी ट्रांसफर किया। पिछले महीने ED ने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। 2018 में भी इस मामले में ED ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी। पूरी खबर यहां पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.