दिल्ली शराब घोटाले में ED ने AAP कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर और बिजनेसमैन अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली आबकारी मामले में मनी लांड्रिंग को लेकर की गई है। इससे पहले CBI ने दोनों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दोनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था।
दिल्ली शराब घोटाले मामले में AAP के विजय नायर की जमानत पर सुनवाई होनी थी, लेकिन इससे पहले ही उन्हें ED ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों का दावा- CBI को और पूछताछ की जरूरत नहीं
दोनों आरोपियों ने CBI की स्पेशल कोर्ट से जमानत की मांग की थी। उनका दावा था कि CBI हिरासत में उनसे और पूछताछ की जरूरत नहीं है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने विजय नायर और बोइनपल्ली के आवेदन का भी विरोध किया था।
जांच एजेंसी का कहना था कि आरोपियों ने दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में अन्य दूसरे आरोपियों शराब नीति तैयार करने और उससे मिलने वाले प्रॉफिट लेने के लिए मीटिंग की थी। इस मीटिंग में कई शराब व्यापारी भी शामिल थे।
चार दिन पहले हैदराबाद की टॉप फार्मा कंपनी के चीफ समेत 2 गिरफ्तार
चार दिन पहले ही दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अरबिंदो फार्मा के चीफ शरद रेड्डी और विनय बाबू का नाम शामिल है। ये दोनों हैदराबाद की टॉप फार्मा कंपनी के कारोबारी हैं। इस मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इससे पहले CBI ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और एक मीडिया कंपनी के पूर्व CEO विजय नायर, हैदराबाद के कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था।
एक महीने पहले विजय नायर की गिरफ्तारी हुई
एक महीने पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में CBI ने आरोपी विजय नायर को अरेस्ट किया किया था। वह एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व CEO हैं। इससे पहले ED ने भी उसके ठिकानों पर छापेमारी की थी। विजय को इस कथित घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। विजय नायर मनीष सिसोदिया का करीबी है।
17 अगस्त को CBI ने 3 लोगों के खिलाफ केस किया
इससे पहले मामले में CBI ने 17 अगस्त को 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें बड्डी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के डायरेक्टर अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे का नाम शामिल है। इन सभी को सिसोदिया का करीबी बताया जाता है। CBI के मुताबिक राधा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर दिनेश अरोड़ा ने इंडोस्पिरिट्स के समीर महेंद्रु से एक करोड़ रुपए लिए थे। वहीं, इस मामले में बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.