दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर भाजपा ने 232 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इनमें 126 महिलाएं हैं। कुल 250 सीटों में से बाकी बचे 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाद में किया जाएगा। जिन 232 उम्मीदवारों के नाम आए हैं, उनमें 9 पूर्व मेयर, 52 पूर्व पार्षद, 3 डॉक्टर, 4 जिला अध्यक्ष शामिल हैं। इसके अलावा 3 विधानसभा चुनाव लड़ चुके कैंडिडेट के साथ-साथ दो प्रदेश पदाधिकारियों को भी मौका दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने अपने 250 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से भाजपा को जीत दिलाकर इतिहास रचने जा रही है। प्रत्याशियों की सूची में सभी जाति-समुदाय और जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है।
भाजपा चौथी बार चुनाव जीतेगी- हर्ष मल्होत्रा
पूर्वी दिल्ली के पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली की जनता हमें पिछले 15 सालों से आर्शीवाद दे रही है। हमें पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में भाजपा चौथी बार बड़े बहुमत से चुनाव जीतेगी और लोगों की सेवा करेगी।
हर्ष ने बताया कि उम्मीदवारों में 23 पंजाबी, 21 वैश्य, 42 ब्रह्मण, 34 जाट, 26 पूर्वांचली, 22 राजपूत, 17 गुर्जर, 13 जाटव, 9 बाल्मीकि, 9 यादव, 1 सिन्धी, 2 उत्तराखंडवासी के साथ ही 7 सिख, 3 मुस्लिम और 1 जैन समाज के कार्यकर्ता को सेवा का मौका दिया है। इसके आलावा पार्टी ने 1 बलाई, 2 भूमिहार, 2 धानक, 3 धोबी, 1 कश्यप, 1 कायस्थ, 2 कोली, 1 कुशवाह, 1 लोहार, 1 सैनी, 1 सुनार, 2 स्वर्णकार समाज से जुड़े उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को भी सूची में स्थान दिया है।
MCD चुनाव के लिए AAP ने जारी की घोषणा पत्र
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव को लेकर दिल्लीवासियों को 10 बड़ी गारंटी दी हैं। इसमें दिल्ली में सड़कों, स्कूल, अस्पतालों में और बेहतर सुविधाएं देने जैसे वादे किए गए हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कूड़े का पहाड़ और भष्ट्राचार को खत्म करने की गारंटी दी है।
4 दिसंबर को होगी वोटिंग
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है, 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट आएगा। पहले ये चुनाव अप्रैल में होने थे, लेकिन तीनों निगमों के एकीकरण के फैसले के चलते चुनाव में देर हुई। एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर तय की गई है।
चुनाव के लिए 50 हजार से ज्यादा EVM होंगी
दिल्ली के सभी 250 वार्ड में EVM से वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 50 हजार से ज्यादा EVM रखी गई हैं। वोटर की सुविधा के लिए चुनाव में एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती होगी। चुनाव में 250 ARO, 2 हजार सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। 68 जनरल ऑब्जर्वर तैनात होंगे।
दिल्ली पॉलिटिक्स से जुड़ी बाकी खबरों को नीचे पढ़ें...
शराब नीति घोटाले में केजरीवाल ने किया सिसोदिया का बचाव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले मामले में राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए कहा कि ED और CBI इस देश में फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बन गई हैं। अब ED के डायरेक्टर ED के डायरेक्टर नहीं रह गए हैं, बल्कि फिल्म डायरेक्टर बन गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से स्क्रिप्ट आती है फिल्म प्रोड्यूस की जाती है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.