दिल्ली में पार्किंग को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि झगड़े के बाद दूसरे पक्ष को डराने के लिए फायरिंग की गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो के आधार पर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने एक के बाद एक चार फायर किए
1 मिनट 22 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि एक गली में दो पक्षों की लड़ाई हो रही है। इतने में एक शख्स सामने आता है और गन निकालकर फायर करता है। फिर एक और व्यक्ति सामने आता है और फायर करने लगता है। एक के बाद एक चार फायर किए जाते हैं और पीछे से मारो-मारो की आवाज आती है। यह घटना सोमवार दोपहर को न्यू उस्मानपुर इलाके की है।
4-5 दिन पहले भी हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि सोमवार को फायरिंग की सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि 4-5 दिन पहले मुनव्वर और सलमान के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसे उन्होंने सुलझा लिया था, लेकिन सोमवार को दोबारा दोनों के बीच पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर सलमान और उसके परिवार ने मुनव्वर को डराने के लिए हवा में फायरिंग की।
मुख्य आरोपी इस्लाम गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपी इस्लाम को पकड़ लिया है। फिलहाल, आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है। उन्हें पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
दिल्ली में बचपन के दोस्त और पत्नी की हत्या, पत्नी से 15 दिन पहले मिला दोस्त
दिल्ली में एक युवक ने पत्नी और बचपन के दोस्त की हत्या कर दी। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी और दोस्त के बीच अफेयर था। दोनों की 15 दिन पहले ही दोस्ती हुई और शादी करके साथ रह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला 30 दिसंबर का है, इसकी जानकारी अब सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर...
पत्नी की हत्या करके शव को बोरे में भरकर फेंका, बोला- हर दिन चिक-चिक करती थी
पत्नी ने एक ही रात में दोबारा संबंध बनाने से इनकार किया, तो पति ने गला घोंटकर उसे मार डाला। ये वारदात अमरोहा शहर के मोहल्ला सराय कोहना की है। बेकरी संचालक ने बीवी की हत्या की और शव को बोरे में पैक कर घर से 50 किमी दूर मुरादाबाद के एक गांव में सड़क किनारे फेंक दिया। हत्यारोपी पति ने कैमरे पर पूरी वारदात को कबूला। पढ़ें पूरी खबर..
दिल्ली: पेपर कटर से गला रेता, फिर लाश जला दी
दिल्ली में 27 साल के युवक ने अपने दोस्त की पेपर कटर से हत्या कर दी, बाद में उसके शव को भी जला दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी मुनीशद्दीन का उसके दोस्त की पत्नी से अफेयर था। मृतक राशिद शराब पीकर अपनी पत्नी को पीटता था, इसलिए मुनीशद्दीन और मृतक की पत्नी ने प्लान बनाया कि वह राशिद को खत्म कर देंगे। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.