• Hindi News
  • National
  • Delhi Nitesh Murder Case; Tension In Shadipur Area; RAF Deployed;  Muslim Youths Have Been Accused

दिल्ली के शादीपुर में युवक की मौत से तनाव:तीन दिन पहले मुस्लिम लड़कों से झगड़े में हुआ था घायल, इलाके में RAF तैनात

नई दिल्ली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दिल्ली के शादीपुर इलाके में एक युवक की मौत के बाद तनाव पैदा हो गया है। इलाके में माहौल बिगड़ता देख रविवार को RAF की तैनाती की गई है। 12 और 13 अक्टूबर की दरमियानी रात तीन लोगों ने मिलकर नीतेश नाम के एक युवक को पीट दिया था। शनिवार रात उसकी मौत हो गई। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

घटना के बाद इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं। रविवार को नीतेश के परिवार ने शव को सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हत्या का आरोप मुस्लिम समुदाय के तीन युवकों पर लगा है। आरोपियों की पहचान उफीजा, अदनान और अब्बास के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

नीतेश की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। वहां RAF की तैनाती की गई है।
नीतेश की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। वहां RAF की तैनाती की गई है।

गाली देने को लेकर हुआ था झगड़ा
घटना 12 अक्टूबर की है। मृतक के परिवार का कहना है कि आरोपियों ने किसी बात को लेकर नीतेश और उसके दोस्तों को गाली दी, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान उन लोगों ने नीतेश और उसके दो दोस्तों आलोक और मोंटी की पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 15 अक्टूबर की रात इलाज के दौरान नीतेश की मौत हो गई।

नीतेश की मौत के बाद परिजनों ने पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास शव रखकर प्रोटेस्ट किया और उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस के समझाने के बाद परिवार ने शव को बीच सड़क से हटाया और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।

परिजन ने नीतेश के शव को सड़क पर रखकर प्रोटेस्ट किया और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
परिजन ने नीतेश के शव को सड़क पर रखकर प्रोटेस्ट किया और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

बजरंग दल से जुड़ा था नीतेश
परिजन के मुताबिक नीतेश बजरंग दल और संघ से जुड़ा था। पुलिस ने मामले में किसी तरह के कम्युनल एंगल से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, DCP श्वेता चौहान ने बताया कि मृतक नीतेश पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें-

1 अक्टूबर को दिल्ली में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या

हाल ही में दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में शनिवार रात एक व्यक्ति की सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान मनीष (25) के रूप में हुई थी। पुलिस ने शक के आधार पर आलम, बिलाल और फैजान को गिरफ्तार किया। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया था। एक साल पहले मनीष का फोन छीन लिया गया था।

कासिम और मोहसिन नाम के युवकों ने गले और पेट में चाकू मारकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। कासिम और मोहसिन के परिवार वाले लगातार मनीष पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें...