दिल्ली में टीचर ने बच्ची को पहली मंजिल से फेंका:5वीं क्लास की स्टूडेंट को कैंची से मारा, पेरेंट्स बोले- पहले भी मारपीट कर चुकी

नई दिल्ली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रानी झांसी रोड के इसी सरकारी स्कूल की टीचर ने बच्ची को पहली मंजिल से फेंका है। - Dainik Bhaskar
रानी झांसी रोड के इसी सरकारी स्कूल की टीचर ने बच्ची को पहली मंजिल से फेंका है।

दिल्ली में एक महिला टीचर गीता देशवाल ने शुक्रवार को एक बच्ची को स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया। बच्ची हिंदूराव अस्पताल में भर्ती है। उसके सिर में चोट आई है। चश्मदीद के बयान के आधार पर टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बयान सामने आए हैं। एक ने कहा कि यह टीचर पहले भी स्टूडेंट्स से मारपीट कर चुकी है, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

बच्ची बोली- मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, फिर भी मारा
घायल छात्रा ने बताया, "टीचर ने मुझे कैंची से मारा और मेरे बाल खींचे, फिर मुझे स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था।"

ये वही स्कूल है, जहां बच्ची को पहली मंजिल से फेंका गया।
ये वही स्कूल है, जहां बच्ची को पहली मंजिल से फेंका गया।

DCP श्वेता चौहान ने बताया, "मॉडल बस्ती में प्राथमिक विद्यालय की टीचर ने बच्ची को कैंची से मारा और फिर स्कूल की पहली मंजिल से धक्का दे दिया। हमने टीचर के खिलाफ एक्शन लिया है। मैं स्कूल का सर्वे करने आई थी। बच्ची फिलहाल ठीक है।"

घटना के बाद DCP श्वेता चौहान प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बच्ची को टीचर ने कैंची से मारने के बाद पहली मंजिल से फेंक दिया।
घटना के बाद DCP श्वेता चौहान प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बच्ची को टीचर ने कैंची से मारने के बाद पहली मंजिल से फेंक दिया।

पहले भी टीचर कर चुकी मारपीट
घटना के बाद स्कूल पहुंचे बाकी बच्चों के पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि टीचर ने पहले भी मारपीट कर चुकी है। एक बच्चे के पिता ने कहा कि उसके बच्चे के साथ भी मारपीट हुई। जब टीचर ने बच्ची को फेंका तो वह डर कर स्कूल से भाग आया। इसके बाद बाकी पेरेंट्स भी स्कूल पहुंच गए। इनमें से एक ने दावा किया है कि उसके पास क्लासरूम का वीडियो है, जिसमें बेंच पर खून बिखरा दिखाई दे रहा है।

स्कूल टीचर की पिटाई से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

1.भोपाल में टीचर ने छात्रा के कान में थप्पड़ मारा

क्लास में च्युइंग गम खाकर बैठने पर एक लेडी टीचर ने 12वीं की छात्रा को थप्पड़ मार दिया। इससे छात्रा को सुनाई देना कम हो गया। उसके कान में सूजन है। छात्रा की शिकायत पर पिपलानी पुलिस ने टीचर के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर...

2. मुरादाबाद की थप्पड़ वाली टीचर

मुरादाबाद में एक थप्पड़ वाली टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुर्सी पर बैठी एक शिक्षिका पास में खड़े मासूम बच्चों के गालों पर थप्पड़ बरसाती नजर आ रही हैं। जब एक बच्चे की मां शिकायत लेकर पहुंची तो शिक्षिका ने उल्टे मां को ही नसीहत दे दी। पढ़ें पूरी खबर...