स्पाइसजेट फ्लाइट में पैसेंजर ने एयरहोस्टेस के साथ की बदतमीजी:आरोपी और साथी पैसेंजर को विमान से उतारा, एयरपोर्ट सिक्योरिटी के हवाले किया

नई दिल्ली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दिल्ली से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में बोर्डिंग के वक्त ही इस पैसेंजर और क्रू के बीच विवाद हो गया।

स्पाइसजेट विमान के अंदर एक पैसेंजर का एयर होस्टेस से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। स्पाइसजेट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली से हैदराबाद जा रहे एयरलाइन के विमान में बोर्डिंग के दौरान एक पैसेंजर ने एयर होस्टेस के साथ गलत व्यवहार किया।

एयरलाइन ने बताया कि पैसेंजर को जब रोका गया तो उसने पूरे केबिन क्रू के साथ अभद्रता की। इसके चलते विमान में बोर्डिंग रोक दी गई। मामला बढ़ने पर केबिन क्रू ने पायलट और सिक्योरिटी स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आरोपी और उसके साथी पैसेंजर को विमान से उतार दिया गया। दोनों को एयरपोर्ट सिक्योरिटी के हवाले कर दिया गया।

एयरहोस्टेस और आरोपी के बीच तेज बहस हुई, जिसे शांत कराने की कोशिश अन्य पैसेंजर्स ने भी की।
एयरहोस्टेस और आरोपी के बीच तेज बहस हुई, जिसे शांत कराने की कोशिश अन्य पैसेंजर्स ने भी की।

क्या दिख रहा है वीडियो में...
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स एक एयरहोस्टेस से ऊंची आवाज में बात कर रहा है। एयरहोस्टेस उसे कुछ समझाने की कोशिश कर रही है, जिस पर यह शख्स झल्लाकर कहता है कि हिंदी में बात करो। इतने में एक पैसेंजर आकर मामले को खत्म करने की कोशिश करता है, पर विवाद नहीं सुलझता।

एयरहोस्टेस कहती है कि इस शख्स ने उसे (अन्य एयरहोस्टेस) रुलाया। वह कहती है कि लड़की रोए तो किसी को परेशानी नहीं होती, लेकिन लड़का रोता है तो सब परेशान हो जाते हैं। दूसरी एयरहोस्टेस आकर पहली एयरहोस्टेस को शांत होने को कहती है और उसे लेकर जाती है।

फ्लाइट में विवाद से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें...

फ्लाइट में नशे में बुजुर्ग महिला पर पेशाब की: पीड़ित ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब एअर इंडिया ने कराई FIR

एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर दूसरे यात्री के पेशाब करने के मामले में एयरलाइंस के CEO कैंपबेल विल्सन ने माफी मांगी है। शनिवार को बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा- एअर इंडिया ऐसे मामलों को लेकर चिंतित है, जहां यात्रियों को उनके सहयात्रियों की बुरी हरकत के कारण परेशान होना पड़े। हमें इन घटनाओं पर पछतावा और दुख है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

फ्लाइट के अंदर यात्रियों के बीच मारपीट, VIDEO: बैंकॉक से भारत आ रहा था विमान; एयरलाइन बोली- पैसेंजर ने सुरक्षा नियम मानने से इनकार किया

करीब एक महीने पहले थाई स्माइल एयरवेज की एक उड़ान में यात्रियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फ्लाइट बैंकॉक से भारत आ रही थी। वीडियो 26 दिसंबर 2022 का है। पूरी घटना को एक यात्री ने अपने फोन से शूट किया। इस मामले पर थाई स्माइल एयरवेज ने अपनी रिपोर्ट में 37C सीट पर बैठे पैसेंजर को आरोपी बताया था। पूरी खबर यहां पढ़ें...

बांग्लादेश की फ्लाइट में यात्रियों में चले घूंसे: बिना शर्ट पहने यात्री ने मारपीट की, रोने भी लगा...क्रू ने मुश्किल से हटाया

बांग्लादेश के एक प्लेन में यात्रियों के बीच जमकर घूंसे चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बिना शर्ट पहने एक यात्री दूसरे पैसेंजर्स से लड़ाई कर रहा है। हाल के दिनों में भारत समेत दुनिया के कई देशों में फ्लाइट में यात्रियों का गलत व्यवहार देखने को मिल रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...