दिल्ली पुलिस ने स्पाइसजेट की फ्लाइट में क्रू मेंबर से बदसलूकी करने वाले अबसार आलम को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी दिल्ली के जामिया नगर का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ हैदराबाद जा रहा था। आलम पर बोर्डिंग के दौरान एयरहोस्टेस से छेड़खानी करने के आरोप है।
सोमवार को घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आरोपी एयरहोस्टेस पर चिल्लाता हुआ नजर आ रहा था। इस वाकये के बाद अबसार और उसके साथी पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया था।
स्पाइसजेट के सुरक्षा अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने PCR को कॉल किया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
बोर्डिंग के दौरान हुई थी घटना
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट की SG-8133 फ्लाइट में बोर्डिंग के दौरान एक पैसेंजर ने एयरहोस्टेस के साथ गलत व्यवहार किया। पैसेंजर को जब रोका गया तो उसने पूरे केबिन क्रू के साथ अभद्रता की। मामला बढ़ने पर केबिन क्रू ने पायलट और सिक्योरिटी स्टाफ को जानकारी दी। इसके बाद आरोपी और उसके साथी पैसेंजर को एयरपोर्ट सिक्योरिटी के हवाले कर दिया गया।
आरोपी बोला- हिंदी में बात करो
वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी अबसार शख्स क्रू की महिला सदस्य से ऊंची आवाज में बात कर रहा है। एयरहोस्टेस उसे समझाने की कोशिश कर रही है, जिस पर यह शख्स झल्लाकर कहता है कि हिंदी में बात करो। इसी बीच दूसरा पैसेंजर आकर मामले को खत्म करने की कोशिश करता है, पर विवाद नहीं सुलझता।
एयरहोस्टेस कह रही है कि इसने उसे (दूसरी एयरहोस्टेस) रुलाया। वीडियो में आवाज आती है- लड़की रोए तो किसी को परेशानी नहीं होती, लेकिन लड़का रोता है तो सब परेशान हो जाते हैं। तभी दूसरी क्रू मेंबर आरोपी के पास खड़ी एयरहोस्टेस को शांत कराकर उसे वहां से ले जाती है।
फ्लाइट में विवाद से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें...
फ्लाइट में नशे में बुजुर्ग महिला पर पेशाब की
एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर दूसरे यात्री के पेशाब करने के मामले में एयरलाइंस के CEO कैंपबेल विल्सन ने माफी मांगी है। शनिवार को बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा- एअर इंडिया ऐसे मामलों को लेकर चिंतित है, जहां यात्रियों को उनके सहयात्रियों की बुरी हरकत के कारण परेशान होना पड़े। हमें इन घटनाओं पर पछतावा और दुख है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
फ्लाइट के अंदर यात्रियों के बीच मारपीट, VIDEO
करीब एक महीने पहले थाई स्माइल एयरवेज की एक उड़ान में यात्रियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फ्लाइट बैंकॉक से भारत आ रही थी। वीडियो 26 दिसंबर 2022 का है। पूरी घटना को एक यात्री ने अपने फोन से शूट किया। इस मामले पर थाई स्माइल एयरवेज ने अपनी रिपोर्ट में 37C सीट पर बैठे पैसेंजर को आरोपी बताया था।पूरी खबर यहां पढ़ें...
बांग्लादेश की फ्लाइट में यात्रियों में चले घूंसे
बांग्लादेश के एक प्लेन में यात्रियों के बीच जमकर घूंसे चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बिना शर्ट पहने एक यात्री दूसरे पैसेंजर्स से लड़ाई कर रहा है। हाल के दिनों में भारत समेत दुनिया के कई देशों में फ्लाइट में यात्रियों का गलत व्यवहार देखने को मिल रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.