• Hindi News
  • National
  • Delhi UP Weather Update; IMD Rainfall Alert In Lucknow Arunachal Pradesh Uttarakhand

5 राज्यों में भारी बारिश के आसार:अगले 2 दिन लो प्रेशर जोन दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, बंगाल और बिहार को करेगा तर-बतर

6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अरुणाचल के चिपुटा गांव में बाढ़ में बहती कार और नई दिल्ली में कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी।

भारत में मानसून अभी भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 25-27 सितंबर के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में, विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 25-27 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है।

दिल्ली: लगातार हो रही बारिश से राहत, सड़कों पर पानी भरा

गुरुग्राम में भारी बारिश के दौरान दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर पानी भर गया।
गुरुग्राम में भारी बारिश के दौरान दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर पानी भर गया।

दिल्ली और उसके पड़ोसी शहरों में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है। इसके बाद लो प्रेशर जोन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के तलहटी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को दिल्ली की सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम के हालात बने रहे। कई गाड़ियां पानी में फंसी नजर आईं।

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 4 घंटे से तेज बारिश

मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के 39 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आज और कल यानी 26 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के कई हिस्सों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं। वहीं, लखनऊ में रविवार सुबह से लगातार बारिश जारी है। पढ़ें पूरी खबर...

हरियाणा: अंबाला में 5वें दिन भी बारिश जारी

अंबाला कैंट में एसडी ब्लाइंड हॉस्टल में घुसा बरसाती पानी।
अंबाला कैंट में एसडी ब्लाइंड हॉस्टल में घुसा बरसाती पानी।

हरियाणा के अंबाला जिले में लगातार 5वें दिन भी बारिश जारी है। बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी धान और मक्का समेत अन्य फसलें बर्बाद हो चुकी है। शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं। अंबाला सिटी के सेक्टर-1, 7, 8, 9 व 10, मॉडन टाउन समेत बाजार व चौक जलमग्न हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...

बिहार: 24 जिलों में येलो अलर्ट​​​​​​
बिहार के 24 जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में ठनका गिरने से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें खगड़िया में 1, मुजफ्फरपुर में 1 वैशाली में 1 और गोपालगंज में 1 साथ ही 4 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

अरुणाचल प्रदेश: चिपुटा गांव में स्कॉर्पियो बही
अरुणाचल प्रदेश में अचानक आई बाढ़ से कार बह गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अरुणाचल में 25 सितंबर तक और बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं एक वीडियो सामने आया है जहां सुबनसिरी जिले के चिपुटा गांव में अचानक आई बाढ़ में एक स्कॉर्पियो कार बह गई।

खबरें और भी हैं...