पेपर कटर से गला रेता, फिर लाश जला दी:दिल्ली की घटना, पति के दोस्त से अफेयर था, छुटकारा पाने बनाया मर्डर का प्लान

नई दिल्ली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दिल्ली में 27 साल के युवक ने अपने दोस्त की पेपर कटर से हत्या कर दी, बाद में उसके शव को भी जला दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी मुनीशद्दीन का उसके दोस्त की पत्नी से अफेयर था। मृतक राशिद शराब पीकर अपनी पत्नी को पीटता था, इसलिए मुनीशद्दीन और मृतक की पत्नी ने प्लान बनाया कि वह राशिद को खत्म कर देंगे।

घटना वजीराबाद इलाके की है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राम घाट के सामने एक जली हुई लाश पड़ी मिली थी, जब लाश को देखा तो वह 90% तक जल चुकी थी। मामले की जांच की तो छानबीन में मौके से एक पेपर कटर और माचिस बरामद हुई है।

इसके बाद पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज चेक किए तो राशिद की पहचान हुई, साथ में एक व्यक्ति भी देखा गया, जो मुनीशद्दीन के रूप में पहचाना गया।

​मुनीशद्दीन का आना-जाना था राशिद के घर
मुनीशदीन और राशिद प्लम्बर और इलेक्ट्रीशियन के रूप में एक साथ काम करते है। इसके चलते वह दोनों काफी करीबी दोस्त बन गए। उन दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया। धीरे-धीरे मुनीशद्दीन की राशिद की पत्नी से भी दोस्ती बढ़ने लगी और अफेयर शुरू हो गया।

10-15 दिनों से पीछा छुड़ाने का दबाव बना रही थी राशिद की पत्नी
राशिद की पत्नी पिछले 10-15 दिनों से मुनीशद्दीन पर राशिद से पीछा छुड़ाने का दबाव बना रही थी। इसके बाद दोनों ने राशिद को खत्म करने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक, मुनीशद्दीन राशिद को राम घाट ले गया, जहां दोनों दोस्त ने शराब पी और मुनिशद्दीन ने शराब के नशे में राशिद को पेपर कटर से मार दिया। इसके बाद उसका गला रेत कर शव को जला दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

दिल्ली में बचपन के दोस्त और पत्नी की हत्या, पत्नी से 15 दिन पहले मिला दोस्त

दिल्ली में एक युवक ने पत्नी और बचपन के दोस्त की हत्या कर दी। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी और दोस्त के बीच अफेयर था। दोनों की 15 दिन पहले ही दोस्ती हुई और शादी करके साथ रह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला 30 दिसंबर का है, इसकी जानकारी अब सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर...

पत्नी की हत्या करके शव को बोरे में भरकर फेंका, बोला- हर दिन चिक-चिक करती थी

पत्नी ने एक ही रात में दोबारा संबंध बनाने से इनकार किया, तो पति ने गला घोंटकर उसे मार डाला। ये वारदात अमरोहा शहर के मोहल्ला सराय कोहना की है। बेकरी संचालक ने बीवी की हत्या की और शव को बोरे में पैक कर घर से 50 किमी दूर मुरादाबाद के एक गांव में सड़क किनारे फेंक दिया। हत्यारोपी पति ने कैमरे पर पूरी वारदात को कबूला। पढ़ें पूरी खबर..

खबरें और भी हैं...