पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और TMC में जमकर तीखी बयानबाजी हो रही है। शाह ने एक बार फिर दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना में ममता और उनके भतीजे अभिषेक पर कटाक्ष किया। वहीं, ममता ने भी शाह को खुली चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो मेरे भाइपो (भतीजे) के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं फिर मुझसे लड़ने की बात करें। मैं तो कहती हूं शाह अपने बेटे को भी राजनीति में ले आएं। वो भी तो मेरा भतीजा है।
दीदी ने शाह से पूछा- आपका बेटा BCCI का सचिव कैसे बना?
अमित शाह जिस समय दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में थे उस समय ममता बनर्जी अपनी भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ पैलान इलाके में सभा कर रही थीं। यहां ममता ने कहा, 'केंद्र के एक मंत्री बुआ-भतीजे की बात कर रहे हैं। आज में उन्हें चुनौती देती हूं कि पहले भतीजे से लड़ो, फिर दीदी से लड़ना। शाह बताएंगे कि वो BCCI का सचिव कैसे बना? मैंने अभिषेक को राज्यसभा जाने को कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अभिषेक ने मुझसे कहा कि मैं चुनाव जीतकर लोकसभा जाना चाहता हूं।'
असल लड़ाई भाजपा के बूथ वर्कर्स और TMC के सिंडीकेट के बीच- शाह
अमित शाह 2 दिन के दौरे पर बंगाल में हैं। गुरुवार को उन्होंने साउथ 24 परगना जिले के नामखाना में सभा की। शाह ने कहा, 'राज्य में तृणमूल कांग्रेस का सिंडिकेट काम कर रहा है। इसमें ममता और उनके भतीजे शामिल हैं। यह सिंडिकेट आम लोगों तक केंद्र सरकार की ओर से भेजी जाने वाली मदद नहीं पहुंचने देता। असल लड़ाई भाजपा के बूथ वर्कर्स और TMC के इसी सिंडिकेट के बीच है।'
इससे पहले शाह ने कोलकाता में भारत सेवाश्रम संघ में पूजा की। इसके बाद गंगासागर के कपिल मुनि आश्रम गए। अमित शाह का 7 दिन के अंदर ये दूसरा बंगाल दौरा है। इससे पहले उन्होंने 11 फरवरी को ठाकुरनगर में रैली की थी। इसके बाद भी कई तृणमूल नेता भाजपा में आए थे। इस बार भी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने वाले दिनेश त्रिवेदी के शाह की मौजूदगी में BJP जॉइन करने के आसार हैं।
त्रिवेदी ने बजट सत्र के दौरान खुद के इस्तीफे का ऐलान करके सबको चौंका दिया था। वे पिछले 2 महीने से पार्टी से दूरी बनाकर चल रहे थे। त्रिवेदी एक समय ममता बनर्जी के काफी करीब रहे हैं।
22 फरवरी को प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे
पश्चिम बंगाल में जीत के लिए BJP ने पूरी ताकत लगा दी है। अमित शाह के बाद 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुगली में एक रैली में स्पीच देंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.