कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण पिछले 2 साल से दिवाली की रंगत फीकी नजर आ रही थी, लेकिन इस बार देशभर में त्योहार को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। बाजार और मॉल के अलावा सरकारी और निजी दफ्तर भी रौशनी से जगमग नजर आ रहे हैं।
भोपाल रौशनी से जगमग
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दिवाली की लाइटिंग से जगमग हो रही है। मुख्यमंत्री आवास से लेकर लिंक रोड और बिरला मंदिर से लेकर पुराने भोपाल तक नजारा देखने लायक है। दिवाली के चलते राजधानी की लगभग हर इमारत रोशनी से जगमगा उठी है। इस बार मार्केट भी जमकर सजे हैं। दो साल बाद दुकानदारों को अच्छे बिजनेस की उम्मीद है। खरीददारों में भी त्योहार को लेकर उत्साह है।
इंदौर के मॉल में जबरदस्त सजावट
मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी दिवाली की अच्छी खासी रौनक है। सराफा बाजार से लेकर 56 दुकान, टीआई मॉल, आईएसबीटी को भी सजाया गया है। इंदौर के बाजारों में जमकर रौनक है।
रायपुर में जगह-जगह लगीं सुंदर झांकियां
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी त्योहार की जमकर रौनक है। एमजी रोड, समता कॉलोनी, जयस्तंभ चौक और मालवीय रोड पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है। कई जगह सुंदर झांकियां लगी हैं, जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने की कहानी को दर्शाया गया है।
जयपुर में दुल्हन की तरह सजे बाजार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दीपोत्सव के पर्व पर घर से लेकर बाजार तक खुशी और उल्लास का माहौल है। हवामहल पर की गई लाइटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र है। शहर के लोग खासतौर पर इसे देखने पहुंच रहे हैं। जयपुर शहर के प्रमुख बाजारों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। जयपुर के व्यापारियों ने छोटी चौपड़ पर हवा महल और देव दिव्य जहाज की झांकी बनवायी है। वहीं, अजमेरी गेट पर लोटस टेंपल की झांकी शहरवासियों के साथ पर्यटकों को भी लुभा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.