• Hindi News
  • National
  • Kashmir Encounter News| 3 Terrorists Killed In An Overnight Encounter With Security Forces In Shopian, One SPO Martyred In Budgam

श्रीनगर में पुलिस पर हमला:आतंकी ने बीच बाजार में गन निकालकर गोलियां बरसाईं, दो जवान शहीद; 2 मुठभेड़ों में 3 टेररिस्ट मार गिराए

श्रीनगर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
श्रीनगर के बागत बारजुल्ला एरिया में मौजूद पुलिस वालों पर आतंकी ने फायरिंग कर दी। यह घटना एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। - Dainik Bhaskar
श्रीनगर के बागत बारजुल्ला एरिया में मौजूद पुलिस वालों पर आतंकी ने फायरिंग कर दी। यह घटना एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार दोपहर एक आतंकी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसमें 2 जवान शहीद हो गए। यह घटना बागत एरिया के बारजुल्ला में हुई। यह हमला एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

फुटेज में दिख रहा है कि एक आतंकी कपड़ों के अंदर राइफल छिपाकर आया और एक दुकान पर खड़े सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद यूसुफ और कॉन्स्टेबल सुहैल अहमद पर गोलियां बरसा दीं।फायरिंग के बाद आतंकी गलियों में फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए सेना ने इलाके में ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

तीन आतंकी मारे गए
इससे पहले गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों का 2 बार आमना-सामना हुआ। शोपियां में गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। सुबह तक चली मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए। बडगाम में एनकाउंटर के दौरान एक SPO शहीद हो गए। यहां शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।

अल बद्र से जुड़े थे मारे गए आतंकी
कश्मीर के IG विजय कुमार ने बताया कि शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के लोकल आउटफिट अल बद्र से जुड़े थे। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि शोपियां में मुठभेड़ वाली जगह से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

वहीं, बडगाम में आतंकियों से मुकाबले के दौरान SPO मोहम्मद अल्ताफ शहीद हो गए। ऑपरेशन में सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मंजूर अहमद घायल हो गए हैं।

जम्मू में जंगल में छिपाकर रखे हथियार बरामद ​​​​​

सेना ने हथियारों का इनपुट मिलने के बाद रियासी जिले के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
सेना ने हथियारों का इनपुट मिलने के बाद रियासी जिले के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

सेना और पुलिस ने गुरुवार को ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाकर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया था। ये हथियार जम्मू के रियासी जिले के जंगलों के छुपाकर रखे गए थे। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जिले के मक्खिदार के घने जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में बुधवार शाम को इनपुट मिला था। इसके बाद पीर पंजाल रेंज के भीतरी इलाकों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।

खबरें और भी हैं...