• Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; Amazon Layoffs Employees | Gujarat Rajasthan Jaipur News, Mumbai Showroom Fire

भास्कर अपडेट्स:तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, 8 घायल

नई दिल्ली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रतलाम के फोरलेन पर जमुनिया फंटे के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है । बेकाबू कार ने फोरलेन पर काम करें एक दर्जन मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 8 मजदूर जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग झूल रहे हैं ।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ये मजदूर फोरलेन कि साईडिंग पर काम कर रहे थे। फोरलेन पर 100 मीटर दूर संकेतक भी लगा रखे थे। पढ़ें पूरी खबर...

आज की अन्य प्रमुख खबरें...

वॉट्सऐप इंडिया हेड और मेटा इंडिया पब्लिक पॉलिसी हेड का इस्तीफा, शिवनाथ ठुकराल संभालेंगे कमान

वॉट्सऐप इंडिया हेड अभिजीत बोस और मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। भारत में वॉट्सऐप पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल को अब भारत में सभी मेटा ब्रांड्स के लिए डायरेक्टर और पब्लिक पॉलिसी बनाया गया है। मेटा ने हाल ही में उसकी अब तक की सबसे बड़ी छंटनी में दुनिया भर में लगभग 11,000 लोगों को निकाला है जिसके बाद ये डेवलपमेंट सामने आया है।

इस महीने की शुरुआत में भारत में मेटा हेड अजीत मोहन ने अपनी पद से इस्तीफा दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर...

रूस ने यूक्रेन के चार शहरों पर मिसाइलें दागीं, बिजली गुल

यूक्रेन के खेरसॉन क्षेत्र से खदेड़े जाने के बाद व्लादिमिर पुतिन की फौज बौखला गई है। मंगलवार रात उसने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत चार शहरों पर मिसाइल हमले किए। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन चार शहरों समेत देश के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई है। सप्लाई ग्रिड को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। हमले में एक यूक्रेनी के मारे जाने की भी खबर है।

यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब इंडोनेशिया के बाली में 20 देशों के हेड ऑफ स्टेट्स जी-20 समिट में शिरकत के लिए मौजूद हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा था कि रूस एक बार फिर बड़े पैमाने पर हमलों को अंजाम दे सकता है।

श्रीनगर के बाहरी इलाके में सड़क पर मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

श्रीनगर के सौरा इलाके में मंगलवार को सड़क पर एक बाहरी राज्य के युवक का शव मिला। पहली नजर में मामला अननेचुरल डेथ का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

नेपाल में भूकंप का झटका, रिक्टर पैमाने पर 4.2 रही तीव्रता

नेपाल के अच्छाम जिले के बाबला में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 आंकी गई। नेपाल के नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार शाम 6.18 बजे भूकंप आया। जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

पंजाब के जालंधर में रेलवे स्टेशन के बाहर सूटकेस में डेडबॉडी मिली, जांच जारी

पंजाब के जालंधर में रेलवे स्टेशन पर एक सूटकेस में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजे जानकारी मिली थी कि रेलवे स्टेशन के बाहर लाल रंग का सूटकेस मिला है। CCTV फुटेज में दिखाई दिया कि एक शख्स सूटकेस को स्टेशन के बाहर रखकर जा रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली हाईकोर्ट में उद्धव की अर्जी खारिज, शिवसेना का नाम और सिंबल फ्रीज करने को चुनौती दी थी

दिल्ली हाईकोर्ट ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें चुनाव आयोग के शिवसेना संबंधी आदेश को चुनौती दी गई थी। इस आदेश में आयोग ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज कर दिया था।

नवाब मलिक के खिलाफ एट्रोसिटी का मामला दर्ज करने का आदेश

महाराष्ट्र की वासिम कोर्ट ने नवाब मलिक के खिलाफ एट्रोसिटी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला मुंबई NCB के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े को मुस्लिम बताने का है।

सपा नेता अबु आजमी के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

समाजवादी पार्टी के नेता अबु असीम आजमी के 20 से 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड जारी है। यह रेड मुंबई सहित लखनऊ में आज सुबह से चल रही है। अबु आजमी की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है। लखनऊ इनकम टैक्स के इनपुट पर यह कार्रवाई हो रही है। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं।

2008 मालेगांव ब्लास्ट केस में एक और गवाह अपने बयान से पलटा, अब तक 29 कोर्ट में मुकरे

29 सितंबर, 2008 को महाराष्ट्र में नासिक जिले के मालेगांव में बम ब्लास्ट हुआ था। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।
29 सितंबर, 2008 को महाराष्ट्र में नासिक जिले के मालेगांव में बम ब्लास्ट हुआ था। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।

2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया है। उसने 2008 में ATS को आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और सुधाकर चतुर्वेदी के बारे में बयान दिए थे। इसे बाद अदालत के सामने अपने बयान से मुकरने वाले गवाहों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। NIA इस मामले में 235 लोगों की कोर्ट में गवाही दिलवा चुकी है।

गुजरात में नर्मदा नहर में डूबा परिवार, पानी भरने गई महिला सदस्य को बचाने उतरे थे, पांच लोगों की मौत

गुजरात के गुंडाला गांव में नर्मदा नहर में एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए। पुलिस के मुताबिक परिवार की महिला सदस्य पानी लेने के लिए नहर में गई थी। इस दौरान वह फिसल गई। महिला को बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य पानी में कूदे थे। इसके चलते सब लोग नहर में डूब गए। सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है।

जम्मू में पुलिस चौकी के पास मिला संदिग्ध बैग, टाइमर के साथ दो IED बरामद

जम्मू के सतवारी थाने के अंतर्गत फलियां मंडल पुलिस चौकी के पास सोमवार रात एक संदिग्ध काले रंग का बैग मिला है। बैग में से टाइमर के साथ दो IED बरामद किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, IED को बम निरोधक दस्ते से अलग किया गया।

मुंबई में बाटा शोरूम के बेसमेंट में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

मुंबई के चेंबूर इलाके में बाटा शोरूम के बेसमेंट में मंगलवार को आग लग गई। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश को जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है मामले की जांच की जा रही है।

वर्जीनिया विवि में शूटिंग, तीन फुटबॉलरों की मौत

वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में रविवार रात शूटआउट में 3 छात्रों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मृतक छात्र यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी थे। वहीं, फायरिंग का आरोपी यूनिवर्सिटी का छात्र क्रिस्टोफर जोन्स है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों में शामिल वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में लगभग 22 हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चला है।

अमेरिका में बाथरूम में पॉपकॉर्न के डिब्बे से 280 अरब रुपए के बिटकॉइन बरामद

अमेरिका के जॉर्जिया में पुलिस ने एक घर से 50,676 बिटकॉइन बरामद किए हैं। इनकी कीमत 280 अरब रुपए है। ये बिटकॉइन घर के बाथरूम में एक पॉपकॉर्न के डिब्बे में सिंगल बोर्ड कम्प्यूटर में मिले हैं। अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, ये इतिहास में सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी जब्ती है। आरोपी झोंग को 20 साल की जेल हो सकती है।

अमेजन इस हफ्ते 10 हजार कर्मचारियों की कर सकता है छंटनी

फेसबुक और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब अमेजन ने भी अपने यहां काम करने वाले लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन इस हफ्ते 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकता है। कंपनी ने इस कदम के पीछे प्रौफिट होने में फेल होने का हवाला दिया है।

भाजपा ने गुजरात चुनाव के लिए 12 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की, अल्पेश ठाकोर गांधीनगर साउथ से होंगे उम्मीदवार

भाजपा ने सोमवार रात गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 12 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की। अल्पेश ठाकोर को गांधीनगर साउथ से उम्मीदवार बनाया गया है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात में यदि भाजपा सत्ता में आई तो भूपेंद्र पटेल ही CM बने रहेंगे।

असम में सेना के काफिले पर हमला, जवाबी फायरिंग करने पर भाग गए आतंकी

असम के तिनसुखिया जिले में सोमवार को सेना के काफिले पर अज्ञात आतंकियों ने हमला किया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने भी जवाबी फायरिंग की। करीब 20-30 राउंड फायर किए गए। इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए। हमला बारपाथार के पेंगेरी-डिगबोई रोड पर रात करीब 9.20 बजे हुआ।