थाई स्माइल एयरवेज की एक उड़ान में यात्रियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फ्लाइट बैंकॉक से भारत आ रही थी। वीडियो 26 दिसंबर 2022 का है। पूरी घटना को एक यात्री ने अपने फोन से शूट किया है। इस मामले पर थाई स्माइल एयरवेज ने अपनी रिपोर्ट में 37C सीट पर बैठे पैसेंजर को आरोपी बताया है।
फ्लाइट अटेंडेंट ने स्थिति शांत करने की कोशिश की
51 सेकेंड की इस क्लिप में दो लोगों को आपस में बहस करते देखा जा सकता है। इसी बीच एक फ्लाइट अटेंडेंट स्थिति को शांत करने की कोशिश करती है। हालांकि, पहला व्यक्ति अपना चश्मा उतारता है और दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। देखते ही देखते उसके दोस्त भी विवाद में शामिल हो जाते हैं। इस दौरान दूसरा व्यक्ति सिर्फ बचने की कोशिश करता है।
इसके बाद 4-5 लोग इकट्ठा होकर शख्स को घेर लेते हैं। इनमें से एक व्यक्ति शख्स के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मारता है। फ्लाइट अटेंडेंट दोनों को अलग करने की कोशिश करती है, लेकिन कामयाब नहीं हो पाती।
दोषियों पर कार्रवाई करेगी अथॉरिटी
इस मामले को लेकर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने कहा है कि उन्होंने मामले का संज्ञान ले लिया है और जिम्मेदार अथॉरिटी से जवाब मांगा है। दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं, थाई स्माइल एयरवेज ने इस घटना को लेकर इंडियन एविएशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया को रिपोर्ट सौंपी है और कहा है कि 37C सीट पर बैठे पैसेंजर ने सुरक्षा नियमों को मानने से इनकार किया था।
यूजर्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पीटने वाले लोग हर हाल में पुलिस की हिरासत में होंगे, क्योंकि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बहुत सख्त होती है। दूसरे यूजर ने कहा- फ्लाइट में मारपीट कर रहे हैं, शायद सीट का मैटर है। एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसे लोग ही भारत की छवि खराब करते हैं।
एयर होस्टेस-यात्री के बीच बहस, खाने को लेकर हुआ झगड़ा
कुछ दिन पहले इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस और यात्री के बीच बहस का एक वीडियो सामने आया था। क्लिप में एयर होस्टेस और यात्री दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए दिख रहे थे। बहस फ्लाइट में परोसे गए खाने को लेकर हुई थी। मामला तब और बिगड़ गया, जब यात्री ने एयर होस्टेस को नौकर कहा। इस पर एयर होस्टेस ने कहा- मैं एक कर्मचारी हूं, आपकी नौकर नहीं हूं।
दरअसल, ये घटना उस वक्त की है जब केबिन क्रू यात्रियों को खाना परोस रहा था। इसे लेकर यात्री ने सीधा एयर होस्टेस से ही सवाल करना शुरू कर दिए। इसके बाद एयर होस्टेस ने यात्री को समझाने की कोशिश की और उससे पहले विनम्रता से बात करने का अनुरोध किया। फिर भी यात्री ने उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया। उसने एयर होस्टेस को चुप रहने को कहा।
इंडिगो ने कहा- यात्री का व्यवहार सही नहीं
जिस क्रू मेंबर से यात्री की बहस हुई, वो टीम लीडर थी। लिहाजा एयरलाइन को इस मसले में हस्तक्षेप करना पड़ा। एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट में यात्री का व्यवहार सही नहीं था। उसने एयर होस्टेस का अपमान किया। इंडिगो ने कहा कि वे इस घटना को देख रहे हैं। अपने कस्टमर की सुविधा हमारे लिए पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। पूरी खबर पढ़ें...
ये खबरें भी पढ़ें...
1. प्लेन उड़ने से पहले पायलट का चुटीला अंदाज: कहा- 36 हजार फीट होगा मुकाम...और ऊपर गए तो दिख सकते हैं भगवान
दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में पायलट (फ्लाइट कैप्टन) की अनाउंसमेंट ने पैसेंजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया। शानदार तुकबंदी में पायलट ने अनाउंसमेंट को हिंदी कविता का रूप दे दिया। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें...
2. एयर इंडिया ने रोकी पालतू कुत्ते की एंट्री: बोर्डिंग पास के बावजूद फ्लाइट में उड़ान नहीं भर सका परिवार; कंपनी ने मांगी माफी
बेंगलुरु में पालतू कुत्ते के साथ ट्रिप पर जा रहे एक फैमिली को एयर इंडिया स्टाफ ने फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया। परिवार ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के पायलट के खिलाफ वीडियो शेयर किया है। पूरी खबर पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.