दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन के बावजूद दिवाली पर कई इलाकों में पटाखे फोड़े गए। गुरुग्राम में एक चलती कार की डिक्की पर आसमानी आतिशबाजी की गई। वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के डीएलएफ फेज- 3 थाने में केस दर्ज हुआ। इस मामले में सिकंदरपुर से 3 युवकों को अरेस्ट किया गया है।
आरोपियों की पहचान नकुल, कृष्ण और जतिन के रूप में हुई है। इनके पास से हुंडई वरना, BMW कार और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर देखा गया। इसके बाद से इसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा जाने लगा। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि काले रंग की हुंडई वरना गाड़ी को ड्राइवर लापरवाही से चला रहा है। उसकी डिक्की से लगातार स्काई शॉट पटाखे छोड़े जा रहे हैं। गाड़ी शंकर चौक की तरफ से गोल्फ कोर्स रोड की तरफ जाते हुए दिख रही है।
पुलिस टीम बनाकर की गई गिरफ्तारी
वीडियो सामने आते ही डीएलएफ फेज-3 के थाना प्रभारी संदीप कुमार ने एक टीम का गठन किया। जांच में गाड़ी के नंबर से उसके मालिक की पहचान की गई। मालिक ने कहा कि कार बेचने के लिए इसे नकुल, जतिन और कृष्ण को दे रखी है। इस आधार पर तीनों को अरेस्ट किया गया। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार किया। तीनों दोस्त हैं और पुरानी गाड़ियों को खरीदने-बेचने का काम करते हैं।
दिल्ली पुलिस ने 17 किलो पटाखे जब्त किए
दिल्ली पुलिस ने 1 से 24 अक्टूबर तक 17 किलो पटाखे जब्त किए और 3 मामले दर्ज किए थे। दिवाली से पहले दिल्ली के एनवायर्नमेंट मिनिस्टर गोपाल राय ने कहा था कि राजधानी में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर 6 महीने तक की जेल की सजा हो सकती है और 200 रुपए का जुर्माना लग सकता है। इसके बावजूद कई इलाकों में पटाखे फोड़े गए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.