पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
24 देशों के डिप्लोमैट्स की एक टीम बुधवार सुबह 2 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंची। डिप्लोमैट्स ने पहले दिन श्रीनगर के मेयर, डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) और ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) के अध्यक्षों से मुलाकात की।
इस डेलिगेशन को यूरोपीय यूनियन (EU) के भारत में राजदूत उगो एस्टुटो लीड कर रहे हैं। फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लिनेन और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के मेंबर भी टीम का हिस्सा हैं। यह दौरा गृह मंत्रालय के बुलावे पर किया जा रहा है।
एक्टिविस्ट, मीडिया, अफसरों से मिलेंगे
विदेशी डिप्लोमैट्स को DDC के नए चुने गए मेंबर्स, सोशल और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट, मीडिया और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों और सेना के जवानों से मुलाकात करना है। सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के अफसर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए कामों के बारे में बताएंगे। सेना और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उन्हें सुरक्षा के हालात के बारे में जानकारी देंगे।
प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले श्रीनगर के मेयर, DDC चेयरपर्सन, BDC चेयरपर्सन और सभी पार्टियों के म्यूनिसिपल काउंसिल चेयरपर्सन से मुलाकात की। उनका श्रीनगर की डल झील में शिकारा की सैर करने और गुलमर्ग जाने का भी प्रोग्राम है। इसके बाद 18 फरवरी को वे जम्मू पहुंचेगे और LG मनोज सिन्हा से मुलाकात करेंगे।
इन देशों के डिप्लोमैट्स शामिल
प्रतिनिधिमंडल में चिली, ब्राजील, क्यूबा, बोलिविया, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पुर्तगाल, यूरोपीय यूनियन, बेल्जियम, स्पेन, स्वीडन, इटली, बांग्लादेश, मलावी, इरिट्रिया, आईवरी कोस्ट, घाना, सेनेगल, मलेशिया, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान के डिप्लोमैट्स शामिल हैं।
370 हटाने के बाद से चौथा डेलिगेशन
5 अगस्त 2019 को आर्टिकल-370 खत्म किए जाने के बाद से विदेशी डेलिगेशन का जम्मू-कश्मीर में यह चौथा दौरा है। इससे पहले अक्टूबर 2019, जनवरी और फरवरी 2020 में भी डेलिगेशन ने जम्मू-कश्मीर विजिट की था।
पाकिस्तान ने विदेशी डेलिगेशन के सामने कश्मीर मुद्दा उठाया
पाकिस्तान ने मंगलवार को इस्लामाबाद में डिप्लोमैटिक मिशंस के हेड्स को कश्मीर के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। पाक के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फॉरेन सेक्रेटरी सोहेल महमूद के डेलिगेशन को ब्रीफ किया।
उन्होंने इंटरनेशनल कम्यूनिटी से यूनाइटेट नेशंस के प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए कोशिश करने की अपील की। वहीं, भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आंतरिक मामलों पर कमेंट न करे।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.