दिल्ली के पालम इलाके में एक व्यक्ति ने अपने माता-पिता, बहने और दादी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की रात साढ़े दस बजे की है। आरोपी का नाम केशव (25) है और वह ड्रग्स का आदी है। परिवार ने उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजा था। कुछ दिन पहले ही वह उसे लेकर आए थे, लेकिन उसकी लत नहीं छूटी। वह नशे के लिए परिवार से पैसे मांगता रहता था।
मंगलवार को भी उसने नशे के लिए पैसे मांगे थे। जब घरवालों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने परिवार के लोगों की हत्या करने का फैसला कर लिया। घर के चारों सदस्यों को घर सभी को अलग-अलग कमरे में ले जाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन उसके चचेरे भाई ने पड़ोसियों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतकों की पहचान पिता दिनेश (50), मां दर्शना (47), बहन उर्वशी (18) और दादी दीवानो देवी (75) के रूप में हुई है।
बहन की चीख सुनकर पहुंचा चचेरा भाई
आरोपी केशव को पकड़ने वाले उसके चचेरे भाई ने बताया कि केशव के मकान की ऊपरी मंजिल पर झगड़ा हो रहा था। कुछ देर बाद बहन के चीखने की आवाज सुनी थी। वह बचाने की गुहार लगा रही थी। जब वह कुछ लोगों के साथ पहुंचा, तो आरोपी के घर का दरवाजा बंद था। जब उसने दरवाजा खटखटाया तो आरोपी बोला कि ये हमारा फैमिली मैटर है।
इस पर लोगों ने कुछ देर तक इंतजार किया, लेकिन अचानक आरोपी भागने लगा, तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। जब लोग घर के अंदर गए तो देखा कि घर का फर्श खून से लथपथ था। आसपास चार लाशें पड़ी हुई थीं। ये लाशें आरोपी के माता-पिता, बहन और दादी की थीं।
एक महीने पहले छोड़ दी थी नौकरी
पुलिस ने कहा कि केशव गुड़गांव की एक कंपनी में काम करता था। एक महीने पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद से ही परिवार वालों के साथ पैसे को लेकर झगड़ा करता था। मामले में पालम पुलिस थाने में IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
ब्रेकअप के बाद नशा करने लगा था
केशव का गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था, इसके बाद से वह परेशान रहने लगा था। इसी के बाद उसे नशे की लत लग गई और नौकरी भी छूट गई। नशे की लत के कारण परिवार वालों के साथ उसका झगड़ा होता था, केशव गाली गलौज करता था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.