• Hindi News
  • National
  • Friend Met Wife 15 Days Before, Then Got Married And Started Living Together

दिल्ली में बचपन के दोस्त और पत्नी की हत्या:पत्नी से 15 दिन पहले मिला दोस्त, फिर शादी करके साथ रहने लगे थे

नई दिल्ली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दिल्ली में एक युवक ने पत्नी और बचपन के दोस्त की हत्या कर दी। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी और दोस्त के बीच अफेयर था। दोनों की 15 दिन पहले ही दोस्ती हुई और शादी करके साथ रह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला शुक्रवार यानी 30 दिसंबर का है, इसकी जानकारी अब सामने आई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सफदरजंग अस्पताल के पास पत्नी और दोस्त पर हमला किया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी
पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच टीम का गठन किया था। अस्पताल के बाहर लगा CCTV फुटेज चेक किया गया और मृतकों के परिजनों से पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने 6 घंटे में ही आरोपी सन्नी का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ IPC की धारा 307 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डेढ़ साल पहले महिला और आरोपी की शादी हुई थी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सन्नी ने बताया कि 30 साल की महिला से डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद वह दोनों नोएडा में साथ रह रहे थे और एक अस्पताल में साथ काम कर रहे थे। 15 दिन पहले ही सन्नी के दोस्त सागर से उसकी पत्नी की दोस्ती हुई थी।

दोस्ती इतनी ज्यादा बड़ गई की दोनों का बीच अफेयर शुरू हो गया और दोनों ने शादी कर ली। दोस्त और पत्नी शादी करने के बाद साथ रहने लगे थे।

पहले मारने की धमकी भी दी थी
मृतक सागर के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सन्नी कुछ दिन पहले से सागर को मारने की धमकी दे रहा था। सन्नी का कहना था कि वह उसकी पत्नी को छोड़ दे नहीं तो वह उसे जान से मार देगा।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

पत्नी की हत्या करके शव को बोरे में भरकर फेंका, बोला- हर दिन चिक-चिक करती थी

पत्नी ने एक ही रात में दोबारा संबंध बनाने से इनकार किया, तो पति ने गला घोंटकर उसे मार डाला। ये वारदात अमरोहा शहर के मोहल्ला सराय कोहना की है। बेकरी संचालक ने बीवी की हत्या की और शव को बोरे में पैक कर घर से 50 किमी दूर मुरादाबाद के एक गांव में सड़क किनारे फेंक दिया। हत्यारोपी पति ने कैमरे पर पूरी वारदात को कबूला। पढ़ें पूरी खबर..