गोवा में विधायकों को बागी होने से रोकने के लिए रविवार देर रात कांग्रेस हाईकमान सक्रिय हो गई है। सोनिया गांधी ने विधायकों से बातचीत के लिए मुकुल वासनिक को पणजी जाने का निर्देश दी। वासनिक रात में ही पणजी पहुंच गए और विधायकों से बातचीत शुरू कर दी है।
इधर, कांग्रेस ने दावा किया है कि बागी विधायकों के साथ स्पीकर ने देर रात होटल में बैठक की है। हालांकि, मीटिंग में कितने विधायक शामिल हुए हैं, इसकी संख्या सामने नहीं आई है।
आज के बड़े अपडेट्स...
गोवा कांग्रेस संकट के बीच 2 बड़े बयान
1. दिनेश गुंडूराव - हमारे कुछ नेताओं ने बीजेपी के साथ मिलकर यह साजिश रची कि गोवा में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाए और दलबदल हो जाए।
2. गिरीश चोडनकर - कुछ उद्योगपति, खदान मालिक और कोयला माफिया कांग्रेस विधायकों को दलबदल करने के लिए कथित तौर पर 30 से 40 करोड़ रुपये की पेशकश कर रहे हैं।
माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष पद से हटाया
कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडूराव ने बताया कि माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया गया है। सियासी घटनाक्रम के बीच लोबो की पत्नी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मिलने पहुंची थी। हालांकि, लोबो ने अभी तक कांग्रेस छोड़ने का आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बहुमत के लिए 1 सीट से दूर है BJP
गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 11 और भाजपा के पास 20 विधायक हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के 2, निर्दलीय 3 विधायक हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गोवा जा रहे हैं।
गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था। BJP को राज्य की कुल 40 में से 20 सीटें मिली थीं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 21 है। इस तरह गोवा में बीजेपी पूर्ण बहुमत से महज एक कदम दूर रह गई। हालांकि भाजपा नेताओं ने निर्दलीय के सहयोग से राज्य में सरकार बना ली थी।
कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे विधायक
गोवा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं। बगावत की अटकलों के बीच पार्टी ने सभी विधायकों की रविवार शाम करीब 7 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इसमें केवल पार्टी के पदाधिकारी गिरीश चोडनकर, दिनेश राव और अमित पाटकर ही पहुंचे थे। विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, एलेक्सियो सेक्विरा, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, कार्लोस अल्वारेस, एल्टन डकोस्टा और यूरी अलेमो बैठक में नहीं आएं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.