• Hindi News
  • National
  • Gujarat Assembly Election 2022; PM Modi's Gujarat Tour; BJP Leader; PM Modi, Gujarat News, Gujarat Politics

PM मोदी के गुजरात दौरे का आज तीसरा दिन:सुरेंद्रनगर, जंबूसर और नवसारी में जनसभा करेंगे

अहमदाबाद7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय राज्य के दौरे पर हैं। अपने दौरे के तीसरे और आखिरी दिन PM मोदी सुरेंद्रनगर, जंबूसर और नवसारी में जनसभा करेंगे। इससे पहले वे रविवार को सुबह सोमनाथ मंदिर पहुंचे। इसके बाद वेरावल, धोराजी, बोटाद और अमरेली में जनसभा को संबोधित किया।

अपने दौरे के दौरान तीन दिन में PM मोदी 8 जनसभा करने वाले थे। वे दो दिन में 5 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।

रविवार को PM मोदी सोमनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इससे पहले वे 2017 में यहां आए थे।
रविवार को PM मोदी सोमनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इससे पहले वे 2017 में यहां आए थे।

रविवार को राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना
रविवार को धोराजी की जनसभा में PM ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनकी भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- नर्मदा डैम परियोजना को तीन दशक तक ठप रखने वाली महिला के साथ एक कांग्रेस नेता पदयात्रा निकालते नजर आए हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस से पूछिए कि जो लोग नर्मदा बांध के खिलाफ थे, उनके कंधों पर हाथ रखकर आप पदयात्रा निकाल रहे हैं। इसके चलते विश्व बैंक के एक पैसा भी गुजरात नहीं पहुंच सका था। अगर हमने नर्मदा प्रोजेक्ट को आगे न बढ़ाया होता तो आज क्या होता?

शनिवार को वापी में रोड PM मोदी किया

PM मोदी ने शनिवार को वलसाड जिले के वापी में 11KM लंबा रोड शो किया।
PM मोदी ने शनिवार को वलसाड जिले के वापी में 11KM लंबा रोड शो किया।

PM मोदी ने अपने गुजरात दौरे के पहले दिन यानी पिछले शनिवार को वलसाड जिले के वापी में 11 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। बिना किसी दल का नाम लिए PM ने कहा कि गुजरात और गुजरातियों को बदनाम करने के लिए गिरोह सक्रिय रहे हैं, सावधान रहें। देर शाम दमण से वापी तक रोड शो किया। वलसाड में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद सामूहिक विवाह में शामिल हुए।

1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान
राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।