• Hindi News
  • National
  • Narendra Modi Rahul Gandhi: Gujarat Election Exit Poll Result Exit Poll Trend Analysis | BJP VS Congress

गुजरात का गणित:इस बार 5% कम वोटिंग, 5 विधानसभा चुनावों में 3 बार वोट प्रतिशत गिरा तो BJP की सीटें घटीं

अहमदाबाद6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गुजरात में इस बार फर्स्ट फेज में 64.39% वोट पड़े, जबकि सेकेंड फेज में 64.15% वोटिंग हो चुकी है। हालांकि अभी यह फाइनल डेटा नहीं है। इसमें मामूली बढ़त हो सकती है। दूसरे फेज का यह आंकड़ा देर रात तक 64 से 65 फीसदी तक जा सकता है। इतना भी हुआ तो एवरेज वोटिंग करीब 64% होगी।

पिछली बार गुजरात में 69.2% वोट पड़े थे। यानी इसमें करीब 5% गिरावट आती दिख रही है। बीते पांच में से 3 चुनावों में वोट प्रतिशत गिरने पर भाजपा को नुकसान और कांग्रेस को फायदा हुआ है। 2012 के चुनाव में वोट प्रतिशत 13% बढ़ा था इसके बावजूद बीजेपी को दो सीटों का घाटा हुआ था।

गुजरात चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें...
गुजरात चुनाव फर्स्ट फेज में 63.31% मतदान, ये आंकड़ा पिछली बार से 5.49% कम

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को पूरी हो गई। 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मैदान में उतरे 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। पहले चरण में 63.31 फीसदी लोगों ने मतदान किया। यह आंकड़ा 2017 में हुए चुनाव से 5.20% कम रहा। इतना ही नहीं इस बार 10 साल की सबसे कम वोटिंग हुई। पढ़ें पूरी खबर...
गुजरात चुनाव सेकेंड फेज की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 58.68% वोट पड़े

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग भी शाम 5 बजे खत्म हो गई। चुनाव के इस फेज में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ था। शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 58.68% वोट पड़े। हालांकि अभी फाइनल प्रतिशत आना बाकी है, क्योंकि मतदान केंद्रों में एंट्री बंद हो गई है, लेकिन कैंपस के अंदर मौजूद लोगों की वोटिंग जारी है। पढ़ें पूरी खबर...