• Hindi News
  • National
  • Kejriwal, Mann Greeted With Black Flags, Chants Of 'Modi' In Gujarat's Navsari

गुजरात में केजरीवाल को देख चोर-चोर नारे लगे:काले झंडे दिखाए, केजरीवाल ने दिया जवाब

अहमदाबाद7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गुजरात में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को काले झंडे दिखाए गए। झंडे दिखाने वालों ने चोर-चोर के नारे भी लगाए। नवसारी जिले के खुदवेल और गोलवड गांवों के बीच से आप नेताओं का काफिला गुजर रहा था। यहां शनिवार को केजरीवाल चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे।

जिले के चिखली कस्बे स्थित नेशनल क्रिकेट ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने काले झंडे दिखाने वालों को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि काले झंडे दिखाने वालों को भी मैं अपना भाई मानता हूं। मुझे भरोसा है कि एक दिन हम उनका दिल जीत लेंगे और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे।

गुजरात में केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए। केजरीवाल बोले-काले झंडे दिखाने वालों को भी मैं अपना भाई मानता हूं।
गुजरात में केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए। केजरीवाल बोले-काले झंडे दिखाने वालों को भी मैं अपना भाई मानता हूं।

केजरीवाल का दावा- भाजपा कार्यकर्ता खुद सरकार के खिलाफ हैं
रैली में CM केजरीवाल ने दावा किया कि राज्य में भाजपा के सदस्य खुद गुजरात सरकार के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे पार्टी को सत्ता से हटाना चाहते हैं। केजरीवाल ने BJP कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपनी पार्टी के साथ रहें, लेकिन आप पार्टी को ही वोट दें।

रैली में केजरीवाल की मुख्य बातें...

  • गुजरात में इस बार आप धमाका कर दीजिए। 182 सीटों में 150 सीट आम आदमी पार्टी की आना चाहिए।
  • जो लोग राजनीति या गुंडागर्दी करना चाहते हैं, वे भाजपा में जा सकते हैं, लेकिन आपको अपने बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक चाहिए तो आप का हिस्सा बन सकते हैं।
  • मैं एक इंजीनियर हूं, मैं जानता हूं कि सड़कें कैसे बनाई जाती हैं। बिजली की आपूर्ति कैसे की जाती है। मैं यह सब काम करूंगा।
  • गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे। राज्य का एक-एक पैसा जनता के ऊपर खर्च होगा।

CM केजरीवाल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

दिल्ली में भाजपाइयों ने केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए थे

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि MCD चुनाव के समय केजरीवाल को गाजीपुर की याद आ रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि MCD चुनाव के समय केजरीवाल को गाजीपुर की याद आ रही है।

27 अक्टूबर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के गाजीपुर में काले झंडे लेकर केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए थे। पहले भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसके तुरंत बाद आप कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। भाजपा और AAP के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे के कुछ देर बाद केजरीवाल गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचे। भाजपा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल गाजीपुर कूड़े पर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

केजरीवाल बोले- मुझे कंस की औलादों का सफाया करना है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वडोदरा में तिरंगा यात्रा की रैली में कहा था- मेरा जन्म श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण ने मुझे एक काम देकर भेजा है। मुझे इन कंस की औलादों का सफाया करना है। जनता को इनसे मुक्ति दिलानी है। केजरीवाल ने ये बातें किसी व्यक्ति, पार्टी या संगठन का नाम लिए बिना कहीं।

केजरीवाल ने कहा था- मैं एक बेहद धार्मिक आदमी हूं। अब ये लोग भगवान को भी बदनाम करने लगे हैं। ये सारी असुरी शक्तियां एक हो गईं हैं। मैं हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं। हनुमान जी की मेरे ऊपर बहुत कृपा है। केजरीवाल ने जय श्रीकृष्ण और जय श्रीराम के नारे भी लगाए। पूरी खबर पढ़ें

केजरीवाल ने कहा- बीवी से ज्यादा LG डांटते हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया- LG मुझे रोज जितना डांटते हैं, उतना मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं। पिछले 6 महीने में LG ने जितने लव लेटर मुझे लिखे, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने भी नहीं लिखे। पूरी खबर पढ़ें