• Hindi News
  • National
  • Gujarat High Court; Boyfriend On His Girlfriend Live in Relationship Agreement

गुजरात हाईकोर्ट में शादीशुदा गर्लफ्रेंड की कस्टडी मांगने पहुंचा शख्स:लिव-इन रिलेशनशिप के एग्रीमेंट के आधार पर अपील की, कोर्ट ने लगाया 5000 का जुर्माना

अहमदाबाद11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

गुजरात हाईकोर्ट में एक शख्स ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड की कस्टडी दिलाने की अपील की। इस पर हाईकोर्ट ने शख्स पर 5000 रुपए का जुर्माना लगा दिया। युवक यह कस्टडी लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर किए गए एग्रीमेंट के आधार पर मांग रहा था। मामला बनासकांठा जिले का है।

शख्स बोला-शादी के बाद से ही मेरे साथ रह रही थी
दरअसल प्रेमी ने हाईकोर्ट मे मांग की थी कि गर्लफ्रेंड को उसके पति से छुड़ा कर उसे कस्टडी सौंप दी जाए। उसने याचिका में कहा कि वह महिला के साथ रिलेशनशिप में है। महिला की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी किसी और व्यक्ति से करा दी गई थी, लेकिन वह उससे नाखुश नहीं थी। शादी के बाद वह पति के साथ नहीं रही और मेरे साथ लिव-इन में रह रही थी। इसके कुछ समय बाद ही महिला के परिवार और ससुराल वाले उसे अपने साथ जबरदस्ती ले गए और वापस पति के पास छोड़ दिया।

महिला को उसकी मर्जी के बिना ससुराल में रखा गया है, जहां उसके पति ने उसे अवैध तरीके से बंदी बनाया हुआ है। शख्स ने यह भी दावा किया है कि लिव-इन एग्रीमेंट में महिला के भी साइन हैं। इस दौरान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस मामले में सुनवाई की और इस तरह की दलील सुनने के बाद 5000 रुपए का फाइन देने का फैसला सुनाया।

राज्य सरकार ने याचिका पर विचार करने से किया इनकार
राज्य सरकार ने भी याचिका का विरोध किया है। यह तर्क देते हुए कि इस तरह की याचिका दायर करने के लिए व्यक्ति के पास कोई अधिकार नहीं है। यदि महिला अपने पति के पास है तो यह नहीं कहा जा सकता कि वह अवैध तरीके से उसके पास है।

वहीं मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस वी एम पंचोली और जस्टिस एच एम प्रच्छक की बेंच ने कहा कि महिला की शादी याचिकाकर्ता के साथ नहीं हुई है और न ही उसके पति से अब तक उसका तलाक हुआ है। साथ ही कहा कि लिव-इन एग्रीमेंट के आधार पर याचिकाकर्ता के पास अपील करने का कोई अधिकार नहीं है।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

महिला ने उम्र छिपाई तो हुआ तलाक, कोर्ट ने कहा- यह पति के साथ धोखा

कर्नाटक में 41 साल की महिला ने 36 साल उम्र बताकर शादी की। बाद में असली उम्र पता चलने पर पति ने धोखाधड़ी और तलाक का केस कर दिया। कर्नाटक हाईकोर्ट ने इसे धोखाधड़ी मानते हुए दोनों का तलाक करा दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें...

शिवपुरी में बेटी के जन्म के 8 दिन बाद पति ने तलाक दिया

यह दर्द है 25 साल की शबनम बानो का। पति द्वारा प्रताड़ित कर घर से भगाने के बाद पिता के घर रह रही करैरा थानाक्षेत्र की रहने वाली शबनम ने SP से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ऑफिस पहुंची महिला का कहना है कि दहेजलोभी पति तीन बार तलाक... तलाक... तलाक... बोलकर पीछा छुड़ाना चाह रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

खबरें और भी हैं...