भारत में कोरोना की 3 वैक्सीन बनाई जा रही हैं। इनमें से एक (कोवैक्सिन) का थर्ड फेज का ट्रायल कल तक शुरू हो जाएगा। बाकी दो वैक्सीन में से एक का ट्रायल फेज-1 और दूसरे का फेज-2 में है। स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 6 अहम बातें
कोरोना से मृत्युदर 1% पर लाना लक्ष्य है
नीति आयोग के सदस्य प्रो. वीके पाल ने कहा कि यह हम पर निर्भर करता है कि बचाव कैसे करें। लापरवाही को कम करना होगा। मास्क, दो गज की दूरी का ध्यान रखना होगा। सड़क पर थूकना रोकना होगा। इससे कोरोना की पकड़ कमजोर होगी। सर्विलांस और कंटेनमेंट में कोई ढील नहीं देनी होगी। हमारा लक्ष्य कोरोना से होने वाली मृत्युदर को 1% से नीचे लाना है।
कोरोना के बाद के लक्षणों पर नजर रख रहे
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में कुछ लक्षण नजर आने के सवाल पर पॉल ने कहा- साइंटिफिक और मेडिकल कम्युनिटी इस पर नजर रखे हुए है। हम इसे लेकर सजग हैं। इसका बाद में कुछ असर भले हो, लेकिन अब तक के नतीजों से पता चलता है कि यह खतरनाक नहीं हैं।
कोरोना संक्रमण से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
1. कोरोना में सबसे पहले बुखार, फिर खांसी, इसके बाद बदन दर्द और उलटी आती है, वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ा लक्षणों में एक कनेक्शन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.