• Hindi News
  • National
  • Hyderabad Airport; Spicejet Goa Flight Emergency Landing, DGCA Orders Inquiry

स्पाइसजेट के विमान की हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग:केबिन-कॉकपिट में धुआं दिखा, प्लेन से उतरते समय एक यात्री घायल

हैदराबाद8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
यह फोटो सोशल मीडिया से ली गई है। एक यात्री ने इसे शेयर किया है। - Dainik Bhaskar
यह फोटो सोशल मीडिया से ली गई है। एक यात्री ने इसे शेयर किया है।

स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की बुधवार रात को हैदराबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। केबिन और कॉकपिट में धुआं दिखने के बाद यह फैसला लिया गया। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को अलर्ट किया। इसके बाद ग्राउंट स्टाफ को अलर्ट किया गया और सुरक्षित लैंडिंग की।

DGCA ने बताया कि स्पाइसजेट का Q400 विमान गोवा से हैदराबाद आ रहा था। विमान में 86 यात्री सवार थे। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग के बाद इमरजेंसी गेट से यात्रियों को नीचे उतारा गया। इस दौरान एक पैसेंजर के पैर में खरोंच आई। इस मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आपात लैंडिंग के कारण बुधवार रात करीब 11 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट नौ उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें घरेलू उड़ान, अंतरराष्ट्रीय और कार्गो फ्लाइट शामिल थी।

एक यात्री ने लैंडिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। कैप्शन में लिखा है- नागपुर से फ्लाइट में धुंआ भरना शुरू हो गया। 20 मिनट तक सभी यात्री डरे सहमे रहे। सौभाग्य की बात है कि हम जीवित और सुरक्षित उतर गए, लेकिन अगर कुछ होता तो कौन जिम्मेदार होता।

स्पाइसजेट की 50% फ्लाइट 29 अक्टूबर तक बंद
स्पाइसजेट के कई विमानों में उड़ान के दौरान हादसे होने के बाद इस साल 27 जुलाई को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने स्पाइसजेट को आदेश दिया था कि अगले आठ हफ्ते तक अपने फ्लीट की सिर्फ 50% फ्लाइट्स पर ऑपरेट करे। तब से एयरलाइन आर्थिक रूप से संघर्ष कर रही है। इन आठ हफ्तों की समय सीमा खत्म होने से पहले ही पिछले महीने DGCA ने नया आदेश जारी कर प्रतिबंध को 29 अक्टूबर तक आगे बढ़ा दिया।

आर्थिक संकट से गुजर रही है एयरलाइन
एयरलाइन ने यह भी बताया कि तकनीकी खराबी के बाद बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट दो बार क्रैश से बचा। इसके चलते मार्च 2019 से नवंबर 2020 के बीच इस एयरक्राफ्ट को ग्राउंड करना पड़ा। एयरलाइन पिछले 4 साल से घाटे में चल रही है। स्पाइसजेट को FY19, FY20, FY21 और FY22 में क्रमशः 316 करोड़ रुपए, 934 करोड़ रुपए, 998 करोड़ रुपए और 1,725 ​​करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है।

स्पाइसजेट ने 80 पायलट्स को लीव विदाउट पे पर भेजा
इससे पहले स्पाइसजेट ने अपने स्टाफ से कुछ पायलट्स को 3 महीने के लिए लीव विदाउट पे (बिना सैलरी की छुट्‌टी) पर भेज दिया है। एयरलाइन ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में जानकारी दी। हालांकि एयरलाइन ने पायलट्स की संख्या नहीं बताई, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पायलट्स की संख्या करीब 80 है। ये पायलट्स बोइंग और Q400 फ्लीट के हैं। पढ़ें पूरी खबर...

जून तिमाही में 784 करोड़ का घाटा
30 जून को समाप्त तिमाही में स्पाइसजेट को 784 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में 731 करोड़ का घाटा हुआ था। मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी को 485 करोड़ का घाटा हुआ था। इसके अलावा यह वर्तमान में 50 प्रतिशत से कम उड़ानों का संचालन कर रहा है, जबकि एयरलाइन के बेड़े में 90 विमान हैं। अभी करीब 50 विमान ऑपरेट किए जा रहे हैं।