• Hindi News
  • National
  • Hyderabad YSRTP Chief's Sharmila Reddy; Crane Pulls YSRTP Chief's Car; Andhra Pradesh CM's Sister Had Come To Oppose KCR; Hyderabad News

आंध्र CM की बहन को कार समेत क्रेन से खींचा:हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR का विरोध कर रही थीं

हैदराबाद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
YSRTP चीफ शर्मिला आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी की बहन और पूर्व मुख्यमंत्री YSR की बेटी हैं।

हैदराबाद में तेलंगाना के CM का विरोध करने पर पुलिस ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की बहन को कार समेत उठा लिया। वाकया मंगलवार का है, जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन और YSRTP की चीफ शर्मिला रेड्डी KCR के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने शर्मिला की कार को क्रेन से खींच लिया। जिस समय पुलिस क्रेन कार को खींचकर ले जा रही थी, तब शर्मिला रेड्डी कार के अंदर मौजूद थीं। कार को खींचे जाने के दौरान शर्मिला उसके अंदर से ही KCR के खिलाफ नारे लगाती रहीं।

कार को क्रेन से खींचकर ले जाती हुई पुलिस और उसके अंदर मौजूद शर्मिला रेड्डी।
कार को क्रेन से खींचकर ले जाती हुई पुलिस और उसके अंदर मौजूद शर्मिला रेड्डी।

तेलंगाना में KCR के खिलाफ पदयात्रा निकाल रहीं शर्मिला
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला ने 2021 में YSRTP पार्टी बनाई थी। उनकी पार्टी तेलंगाना में KCR के खिलाफ यात्रा निकाल रही है। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कुछ लोगों ने शर्मिला के काफिले में शामिल एक प्रचार बस को आग लगाने की कोशिश की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में शर्मिला की पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ही एक्शन लिया था। साथ ही शर्मिला को भी हिरासत में लिया गया था। शर्मिला मंगलवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ इसी का विरोध करने पहुंची थीं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी।

YSRTP पार्टी चीफ शर्मिला रेड्डी पिछले 223 दिन से तेलंगाना में पदयात्रा कर रही हैं।
YSRTP पार्टी चीफ शर्मिला रेड्डी पिछले 223 दिन से तेलंगाना में पदयात्रा कर रही हैं।

शर्मिला ने अपनी जान को खतरा बताया था
शर्मिला ने सितंबर में अपने पिता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी की मौत के पीछे साजिश का आरोप लगाया था। तेलंगाना की पदयात्रा पर निकलीं शर्मिला ने दावा किया था कि उनकी भी हत्या की योजना बनाई जा रही है।

महबूबनगर में शर्मिला ने कहा था- वाईएस राजशेखर रेड्डी की मौत एक साजिश का नतीजा है और मुझे भी मारने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR को याद रखना चाहिए कि मैं YSR की बेटी और निडर हूं। दिसंबर 2009 में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को लगातार दूसरी जीत दिलाने के कुछ महीने बाद राजशेखर रेड्डी की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।

तेलंगाना पॉलिटिक्स से जुड़ी कुछ खबरें नीचे पढ़ें....

तेलंगाना के CM का आरोप- 4 विधायकों को 100 करोड़ ऑफर हुए

CM केसीआर ने कहा कि हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई, लेकिन हमारे विधायक बिकने वालों में से नहीं हैं।
CM केसीआर ने कहा कि हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई, लेकिन हमारे विधायक बिकने वालों में से नहीं हैं।

एक महीने पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भाजपा पर अपने विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि दिल्ली के दलाल हमारे विधायकों को रिश्वत देकर खरीदने का काम कर रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

तेलंगाना में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले तीन गिरफ्तार

तेलंगाना पुलिस ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के 4 विधायकों को खरीदने की कोशिश का खुलासा किया था। साइबराबाद पुलिस ने दावा किया है कि एक फार्महाउस की तलाशी के दौरान 3 लोगों को अरेस्ट किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें...