पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंडियन एयरफोर्स (IAF) चीफ ने सीमा पर चीन की साजिशों का खुलासा किया। IAF चीफ आरकेएस भदौरिया ने मंगलवार को कहा कि चीन ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर अपने इलाके में चीनी सेना की मदद के लिए भारी मात्रा में रडार और मिसाइलें तैनात कर रखी हैं। सीमा पर टकराव उसके लिए अच्छा नहीं है। इससे उसको भी नुकसान उठाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि चीन ने बड़ी संख्या में रडार, सरफेस टू एयर और एयर टू एयर मार करने वाली मिसाइलों की तैनाती कर रखी है। उन्होंने कहा कि हमने सभी जरूरी कदम उठाए हैं। हालात से निपटने के लिए वायुसेना तैयार है।
भदौरिया ने कहा कि भारत से किसी भी तरह का गंभीर टकराव चीन के लिए वैश्विक मोर्चे पर ठीक नहीं है। अगर चीन अपनी वैश्विक आकांक्षाएं रखता है, तो ऐसा करना उसके लिए ठीक नहीं होगा और यह उसकी बड़ी योजनाओं के लिहाज से भी सही नहीं है। ऐसे में नॉर्थ (लद्दाख) में चीन की हरकतों का क्या मकसद हो सकता है? हमारे लिए यह जरूरी है कि हम इस बात को जानें कि चीन ने ऐसा करके क्या हासिल कर लिया।
छोटे देशों को चीन से सस्ती टेक्नोलॉजी मिल रही : IAF चीफ
भदौरिया 'नेशनल सिक्योरिटी चैलेंजेस एंड एयर पावर' पर एक वेबिनार में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छोटे देश और अलगाववादियों को चीन से ड्रोन जैसी सस्ती टेक्नोलॉजी आसानी से मुहैया हो रही हैं। इस वजह से वे ज्यादा घातक, ताकतवर और साजिश रचने में कामयाब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम हर हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। हमें अपनी इसी क्षमता को बनाए रखने की जरूरत है।
पाकिस्तान चीनी पॉलिसी का मोहरा बनता जा रहा
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तेजी के साथ चीनी पॉलिसी का मोहरा बनता जा रहा है। चीन-पाकिस्तान इकोनॉमी कॉरिडोर (CPEC) के तहत बढ़ते कर्ज की वजह से उसकी भविष्य में सैनिकों पर निर्भरता बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिका का बाहर निकलने से चीन को इस इलाके में अपना दायरा बढ़ाने का मौका मिल गया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल जियो-पॉलिटिक्स फ्रंट पर अनिश्चितता और अस्थिरता ने भी चीन की विस्तारवादी सोच को बढ़ाने का मौका दिया है।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.