देश में डॉक्टरों के सबसे बड़े संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने चेतावनी दी है कि यदि अभी कड़े कदम नहीं उठाए तो कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से भारत में भयंकर तीसरी लहर आ सकती है। आईएमए ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत के प्रमुख राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। इनकी संख्या और भी बढ़ने की आशंका है। इसलिए केंद्र सरकार से अनुरोध है कि स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को टीके का बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की जाए।
आईएमए ने मांग की है कि सरकार 12-18 उम्र वाले बच्चों को टीका लगाने पर भी तेजी से विचार करे। मालूम हो, देश में अब तक ओमिक्रॉन के 23 मामले मिल चुके हैं। आईएमए ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले बड़े सामाजिक आयोजनों में जाने से बचें। मास्क पहनें और हाथ धोकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। आईएमए ने यात्रा पर पाबंदी की पैरवी न करते हुए लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें।
दूसरे ओमिक्रॉन संक्रमित की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव
बेंगलुरु में मिले देश के दूसरे ओमिक्रॉन संक्रमित में दोबारा संक्रमण मिला है। पेशे से डॉक्टर 47 वर्षीय व्यक्ति इस वैरिएंट से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हैं। हालांकि उनकी कोरोना-19 रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।
अमेरिका: विदेशियों को 1 दिन पहले की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी
अमेरिका ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। यात्रियों से निगेटिव कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट मांगी जा रही है। रिपोर्ट 24 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए। यह कदम ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को सीमित करने के रूप में देखा जा रहा है।
द.अफ्रीका: रोज दोगुने हो रहे केस
सैन फ्रांसिस्को की ग्लैडस्टोन इंस्टीट्यूट के डॉ. वार्नर ग्रीने के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के गुआतेंग प्रांत में रोज केस दोगुने हाे रहे हैं। इनमें 75% मामले ओमिक्रॉन के हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.