चीन बॉर्डर पर तैनात ITBP के जवानों को अब बिना हथियार के लड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही है। 44 हफ्ते तक चलने वाली इस ट्रेनिंग अभियान में सैनिकों को 15 स्टेप्स सिखाए जाएंगे। इससे प्रशिक्षित जवान बर्फीले तूफान, हिमस्खलन और ऑक्सीजन की कमी जैसी परिस्थितियों का भी सामना कर सकते हैं।
90 दिन से ज्यादा एक बॉर्डर पर तैनाती नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक सैनिकों को ट्रेनिंग के दौरान जूडो, कराटे, क्राव मागा और जापानी मार्शल आर्ट सिखाए जाएंगे। इसका मकसद चाकू या डंडे से लैस चीनी सैनिकों का मुकाबला करना है। वहीं ट्रेनिंग के बाद जवान को बॉर्डर के एक पोस्ट पर सिर्फ 90 दिन के लिए ही तैनात करने की प्लानिंग है।
ITBP ने बनाई थी अन-आर्म्ड कॉम्बैट स्ट्रैटजी
गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद 2021 में ITBP के तत्कालीन महानिदेशक संजय अरोड़ा ने अन-आर्म्ड कॉम्बैट स्ट्रैटजी बनाने का निर्देश दिया था। दरअसल, समझौते के तहत चीन सीमा पर फायर आर्म्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसलिए वहां सैनिक लाठी-डंडे लेकर ही मॉनिटरिंग करते हैं।
गलवान घाटी में 20 जवान शहीद हुए, चीन के 38 सैनिक मारे गए
साल 2020 के अप्रैल-मई को में चीन ने ईस्टर्न लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में एक्सरसाइज के बहाने सैनिकों को जमा किया था। इसके बाद कई जगह पर घुसपैठ की घटनाएं हुई थीं। भारत सरकार ने भी इस इलाके में चीन के बराबर संख्या में सैनिक तैनात कर दिए थे। हालात इतने खराब हो गए कि 4 दशक से ज्यादा वक्त बाद LAC पर गोलियां चलीं। इसी दौरान 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।
अमेरिकी अखबार 'द क्लैक्सन' ने अपनी एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में इस झड़प का खुलासा किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में चीन के 38 सैनिक मारे गए थे। चीन ने गलवान में अपने चार सैनिक मारे जाने की बात ही कबूली थी। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें...
गलवान घाटी से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़िए...
चीन ने CCP मीटिंग में गलवान का वीडियो दिखाया: फौज के कमांडर को भी मीटिंग में बुलाया
पिछले महीने चाइना कम्युनिस्ट पार्टी यानी CCP की 20वीं कांग्रेस की मीटिंग बीजिंग में हुई थी। मीटिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 10 साल के कार्यकाल का हिसाब-किताब एक वीडियो के जरिए मेंबर्स के सामने रखा गया। वीडियो के एक हिस्से में भारत और चीन के सैनिकों की जून 2020 में हुई हिंसक झड़प को भी दिखाया गया। पूरी खबर यहां पढ़िए...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.