• Hindi News
  • National
  • Rajnath Singh POK | India Defence Minister Rajnath Singh On Pakistan Kashmir And Gilgit Baltistan

राजनाथ बोले- हमारा मकसद PoK को दोबारा हासिल करना:PAK को दो टूक- लोगों पर किए जुल्म का अंजाम भुगतना होगा

बडगाम5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया है कि हमारा मकसद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को दोबारा हासिल करना है। 22 फरवरी 1994 को भारतीय संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को सरकार लागू करना चाहती है, जिससे भारत से छीने गए गिलगित और बाल्टिस्तान जैसे शेष हिस्सों को पाकिस्तान से हासिल किया जा सके।

रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि PoK में निर्दोष भारतीयों पर जो अत्याचार वह कर रहा है, उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने श्रीनगर में 'शौर्य दिवस' समारोह के दौरान यह बात कही। 1947 में भारतीय सेना के हवाई अभियानों और आजाद भारत की पहली सिविल-मिलिट्री जीत की याद में इन्फेंट्री डे बडगाम एयरपोर्ट पर मनाया गया।

कार्यक्रम स्थल पर ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान, मेजर सोमनाथ शर्मा और मकबूल शेरवानी के बड़े कट-आउट लगे हुए थे।
कार्यक्रम स्थल पर ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान, मेजर सोमनाथ शर्मा और मकबूल शेरवानी के बड़े कट-आउट लगे हुए थे।

आतंकवादियों का उद्देश्य भारत को निशाना बनाना: राजनाथ
सिंह ने कहा- पाक मानवाधिकार के नाम पर मगरमच्छ के आंसू बहाता है। आतंकवाद के 'तांडव' को जम्मू-कश्मीर ने कश्मीरियत के नाम पर देखा है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। आतंकवादियों का एकमात्र उद्देश्य भारत को निशाना बनाना है।

सिंह ने दावा किया कि पिछले कुछ सालों में जब-जब हमने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, कुछ बुद्धिजीवियों ने मानवाधिकारों के उल्लंघन का रोना रोया। लेकिन, 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करके केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में लोगों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त कर दिया।

डकोटा एयरक्राफ्ट से जवानों के उतरने का दृश्य दिखाया
भारतीय सेना के जवानों ने शौर्य दिवस के मौके पर 1947 में हुए पाकिस्तानी हमले का नाटकीय रूपांतरण दिखाया। जिस डकोटा विमान से सेना के जवान यहां उतरे थे। उसकी बानगी भी दिखाई। इस डिस्प्ले के दौरान 46 RR बटालियन के जवानों को भारतीय वायु सेना के AN-32 एयक्राफ्ट के जरिए लैंड कराया।

26 अक्टूबर 1947 को हरि सिंह ने कश्मीर के भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए। कश्मीर के भारत में विलय के अगले ही दिन यानी 27 अक्टूबर को हेलिकॉप्टर्स से भारत ने अपनी सेना को पाकिस्तान समर्थित कबायलियों से मुकाबले के लिए श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतार दिया। पढ़ें पूरी खबर...

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

राजनाथ सिंह बोले- पहले देश में कबूतर उड़ाए जाते थे, अब चीते छोड़े जाते हैं

हिमाचल के कांगड़ा स्थित नादौन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बलिदानों के बलिदान से पीढ़ियां जीवित रहती हैं। गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना की घुसपैठ का करारा प्रति उत्तर दिया। कहा कि पहले देश में आतंकी हमलों की खबरें आती थीं, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद पुलवामा व उरी हमलों के बाद पाकिस्तान की जमीन पर सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड जवाब दिया गया। पूरी खबर पढ़ें

भारत को मिला स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर: हर मिनट 750 गोलियां दागता है; ऐसी ताकतों ने बनाया प्रचंड

भारत ने 22 साल पहले जो सपना देखा था, वो अब पूरा हो गया है। इतने सालों की मेहनत के बाद एयरफोर्स को सोमवार को स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) मिल गया है। इसकी कैनन से हर मिनट 750 गोलियां दागी जा सकती हैं। इसकी खासियतों की वजह से ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे प्रचंड नाम दिया है। पूरी खबर पढ़ें

शहीद राजेन्द्र भांबू के परिवार का दिल्ली में सम्मान: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीरांगना व छोटे भाई को किया सम्मानित

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए झुंझुनूं के लाडले सूबेदार राजेन्द्र भांबू की वीरांगना तारामणी देवी का दिल्ली में सम्मान किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के इंडिया गेट पर कार्यक्रम में शहीद की वीरांगना व उसके छोटे भाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पूरी खबर पढ़ें