• Hindi News
  • National
  • Delhi Rajasthan (India) Weather Forecast; IMD Rainfall Alert In UP Bihar Punjab, Bhopal, Jaipur

बेमौसम बारिश से UP-बिहार में अलर्ट जारी:सुबह हुई बारिश से दिल्ली में मौसम खुशनुमा; MP में बारिश के साथ ओले भी गिरे

नई दिल्ली10 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे। राजस्थान में बारिश के बीच बिजली गिरने से तीन और मध्यप्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई।

देश में पिछले कई दिनों से बेमौसम बारिश जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। हरियाणा के कैथल, नरवाना में गरज के साथ हल्की बारिश और दिल्ली के अलीपुर, बुराड़ी, करावल नगर इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

बिहार के 26 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में शनिवार की शाम कई जिलों में बारिश और ओले गिरे। राज्य में 20 मार्च तक कई जगहों पर ओले गिरने की चेतावनी है।

दिल्ली में बारिश की तस्वीरें...

तस्वीर शनिवार सुबह इंडिया गेट की है। यहां सुबह करीब हल्की बारिश हुई।
तस्वीर शनिवार सुबह इंडिया गेट की है। यहां सुबह करीब हल्की बारिश हुई।
इंडिया गेट के पास इलाकों में सड़क पर पानी भर गया।
इंडिया गेट के पास इलाकों में सड़क पर पानी भर गया।
बारिश के चलते मौसम में गर्मी कम हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश की संभावना जताई है।
बारिश के चलते मौसम में गर्मी कम हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश की संभावना जताई है।

उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार तीसरे दिन भी बदला हुआ है। शनिवार को 33 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार देर शाम ललितपुर और झांसी में ओले गिरे थे। ललितपुर में ओले गिरने से जमीन पर सफेद परत जम गई। यहां ओले और बारिश से खेत में काम कर रहे 5 किसान घायल हो गए। वहीं, फसलों का काफी नुकसान हुआ है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

यह फोटो ललितपुर की है। शुक्रवार शाम यहां करीब 30 मिनट तक ओले गिरे।
यह फोटो ललितपुर की है। शुक्रवार शाम यहां करीब 30 मिनट तक ओले गिरे।

बिहार के 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बिहार में मौसम में अचानक बदलाव आया है। प्रदेश के कई जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को बिहार के 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 12 जिलों में हल्की बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

बिहार के बेतिया, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे।
बिहार के बेतिया, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे।

MP में 20 मार्च तक बेमौसम बारिश होने की संभावना
शनिवार शाम मध्यप्रदेश के भोपाल, मंदसौर, आगर-मालवा और पन्ना में ओले गिरे। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। खंडवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा रतलाम के जावरा में भी तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में 20 मार्च तक 'बेमौसम' बारिश का दौर जारी रहेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें...

मध्यप्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

राजस्थान में बिजली गिरने से बच्चे सहित तीन की मौत
राजस्थान में एक्टिव हुआ नया वेदर सिस्टम किसानों पर जमकर कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को नागौर और पाली में तेज बारिश के साथ गिरी बिजली के चलते एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, खेतों में काम कर रहे 10 किसान बुरी तरह झुलस गए। तेज बारिश और आंधी के कारण जयपुर-जोधपुर में दोपहर बाद अंधेरा छा गया। पूरी खबर यहां पढ़ें...

मौसम केंद्र जयपुर ने 20 मार्च तक मौसम ऐसे खराब रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम केंद्र जयपुर ने 20 मार्च तक मौसम ऐसे खराब रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
सीकर के खंडेला कस्बे में तेज हवा, बारिश के साथ 10 मिनट तक ओले गिरे।
सीकर के खंडेला कस्बे में तेज हवा, बारिश के साथ 10 मिनट तक ओले गिरे।

गुरुवार को राजस्थान समेत 5 राज्यों में ओले गिरे
देश में सर्दी जाते ही गर्मी से पहले बारिश का आगमन हो गया। बीते गुरुवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेस वे पर भरा पानी
कर्नाटक में 12 मार्च को PM मोदी ने जिस बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था,उसमें शुक्रवार रात बारिश के बाद पानी भर गया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने BJP को ट्रोल किया। लोगों ने कहा कि PM मोदी ने एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने से पहले ही इसका उद्घाटन कर दिया, जिसकी वजह से अब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।