• Hindi News
  • National
  • Indian Railway Whatsapp ECatering Services; Passengers Order Online Food In Train

ट्रेन में वॉट्सअप से भी फूड ऑर्डर कर सकेंगे यात्री:रेलवे ने जारी किया नंबर, ऐसे उठा सकते हैं सर्विस का फायदा

नई दिल्ली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह के बदलाव करता रहता है। इस बीच रेलवे ने वॉट्सअप फूड डिलीवरी सिस्टम लॉन्च किया है। यानी यात्री अब वॉट्सअप पर ही फूड का ऑर्डर दे सकेंगे। इसके लिए यात्री को अपना PNR नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

रेल मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने अपने कस्टमर्स के लिए ई-कैटरिंग सर्विस को और ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिए ये पहल की है। इसके लिए बिजनेस वॉट्सअप नंबर शुरू किया गया है। यात्री 8750001323 पर फूड ऑर्डर कर सकते हैं।

बता दें कि भारतीय रेलवे के PSU, IRCTC ने इसके लिए विशेष रूप से वेबसाइट बनाई है। रेलवे ने www.ecatering.irctc.co.in के साथ-साथ अपने ई-कैटरिंग ऐप फूड ऑन ट्रैक के माध्यम से ई-कैटरिंग सेवाएं शुरू की हैं।

रेलवे ने बिजनेस वॉट्सअप नंबर जारी किया है, जिससे आप यात्रा के दौरान अपने पसंदीदा रेस्तरां से फूड ऑर्डर कर सकेंगे।
रेलवे ने बिजनेस वॉट्सअप नंबर जारी किया है, जिससे आप यात्रा के दौरान अपने पसंदीदा रेस्तरां से फूड ऑर्डर कर सकेंगे।

रेलवे ने ई-कैटरिंग सर्विसेज के लिए दो फेज की योजना बनाई
भारतीय रेलवे ने शुरुआत में वॉट्सअप कम्युनिकेशन के माध्यम से ई-कैटरिंग सर्विसेज के लिए दो फेज की योजना बनाई है। पहले फेज में ग्राहकों के उस नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा, जिसके जरिए टिकट ई-टिकट बुक किया गया है। इस मैसेज में उन्हें एक लिंक www.ecatering.irctc.co.in भेजा जाएगा, जिसपर क्लिक करके यात्री ई-कैटेरिंग सर्विस को चुन सकेंगे। इस ऑप्शन के साथ यात्री स्टेशनों पर मौजूद अपने पसंदीदा रेस्तरां से खाना ऑर्डर कर सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी।

दूसरे फेज में सवाल जवाब भी कर सकेगा कस्टमर
सर्विसेज के दूसरे फेज में वॉट्सअप कस्टमर AI Power chat के जरिए ई-कैटरिंग सर्विस को लेकर सवाल जवाब कर सकेगा और फूड ऑर्डर कर सकेगा। शुरुआत में चुनिंदा ट्रेनों में ही इस तरह की ई-केटरिंग सेवाओं के लिए वॉट्सअप शुरू की गई है। बाद में कस्टमर की प्रतिक्रिया और सुझावों के आधार पर रेलवे इसे दूसरे ट्रेनों में भी सक्षम करेगा।

रेलवे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...

राजधानी एक्सप्रेस में पैसेंजर के ऑमलेट में निकला कॉकरोच

राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक पैसेंजर को अपने खाने में कॉकरोच मिला। यह खाना इंडियन रेलवे ने सर्व किया था। पैसेंजर ने खाने का फोटो लेकर ट्वीट किया और घटना के बारे में भारतीय रेलवे और रेल मंत्री पीयूष गोयल से जवाब मांगा। 16 दिसंबर की इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे ने आरोपी कुक को सर्विस से हटा दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

राजधानी ट्रेन की मिठाई में भी निकले थे कॉकरोच

राजधानी ट्रेन में 25 नवंबर को रांची आते वक्त मिठाई में मरा कॉकरोच मिला, वहीं 26 नवंबर को रांची आ रही एलटीटी एक्सप्रेस में यात्रियों को घटिया खाना मिला। इसके बाद यात्रियों को मजबूरन भोजन फेंक देना पड़ा। इधर, राजधानी ट्रेन में सफर कर रहे यात्री देव ने रेल मंत्रालय से शिकायत की है। इसमें कहा है कि राजधानी ट्रेन में परोसी गई स्वीट्स में कॉकरोच मिल रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

खबरें और भी हैं...