- 2018 की जून तिमाही के मुकाबले 43 गुना मुनाफा हुआ, उस वक्त 27.79 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था
- रेवेन्यू 45% बढ़कर 9420 करोड़ रुपए, यील्ड में 12.8% इजाफा
Dainik Bhaskar
Jul 19, 2019, 05:46 PM ISTनई दिल्ली. इंडिगो को अप्रैल-जून में 1,203.14 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह अब तक का सबसे बड़ा तिमाही लाभ है जो 2018 की जून तिमाही के मुनाफे के 43 गुना से भी अधिक है। उस वक्त 27.79 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। पैसेंजर से रेवेन्यू के दम पर मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। एयरलाइन ने शुक्रवार को नतीजे घोषित किए।
रेवेन्यू 45% बढ़कर 9,420 रुपए हो गया है। प्रति किलोमीटर उड़ान पर रेवेन्यू को दर्शाने वाली यील्ड में 12.8% इजाफा हुआ है। एयरलाइन के सीईओ रॉन्जॉय दत्ता ने कहा है कि पैसेंजर रेवेन्यू में इजाफा और कार्गो परफॉर्मेंस बेहतर होने से प्रॉफिट बढ़ा है।
इंडिगो के बेहतर नतीजे इसलिए भी अहम हैं क्योंकि एयरलाइन के को-प्रमोटरों राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया में विवाद चल रहा है। गंगवाल ने भाटिया पर कॉर्पोरेट गवर्नेंस में खामियों के आरोप लगाए हैं। इंडिगो के बेड़े में जून के आखिर तक 235 विमान शामिल थे। एयरलाइन 70 शहरों के लिए उड़ानें संचालित करती है।