अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में 30वां अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव रविवार से शुरू हो गया है। यह 14 जनवरी तक चलेगा। पहले दिन 45 देशों के 153 लोगों समेत 545 पतंगबाजों ने पेंच लड़ाए। देश के 13 राज्यों के 105 और गुजरात के 19 शहरों के लोग शामिल हुए। पतंगबाजी के दौरान कई तरह की पतंगे देखने को मिली।
देश-विदेश से पहुंचे पतंगबाज ड्रेगन, घोड़े, बैलून व अन्य तरह की पतंगे लेकर यहां पहुंचे थे। महोत्सव का आयोजन साबरमती रिवर फ्रंट पर किया जा रहा है। बता दें कि इस साल पहली बार स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास केवडिया में भी पतंगोत्सव मनाया जाएगा।
महोत्सव से पहले दो हजार स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया
रिवर फ्रंट पर भागवत विद्यापीठ के 200 विद्यार्थियों ने सूर्य की उपासना की। साथ ही 2 हजार स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया। यह अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 14 जनवरी तक राज्य के अलग-अलग शहरों में होगा। पतंगबाजी में शामिल होने के लिए कनाडा, ब्राजील, इटली, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन, लीबिया, कांगो, मलेशिया और ब्रूनेई सहित 45 देशों के लोग गुजरात पहुंचे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.