भारत ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए एयर सुविधा फॉर्म भरने की शर्त खत्म कर दी है। सरकार ने एक नोटिस जारी कर कहा कि अब भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को अब सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। ये फैसला सोमवार आधी रात से लागू हो गया है। अभी विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए यह फॉर्म भरना जरूरी था।
देश में कोरोना वायरस के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एक्टिव 6,402 केस हैं। यानी कुल संक्रमण का 0.01 प्रतिशत हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 98.8 प्रतिशत हो गया है।
कोरोना टीकाकरण भी अनिवार्य नहीं
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार शाम को नोटिस जारी कर कहा कि कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो नियमों में संशोधन हो सकता है। वहीं, अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना जरूरी नहीं है।
फॉर्म में देनी होती थी पूरी डिटेल
प्लेन में मास्क न पहनने की भी छूट
कुछ ही दिनों पहले सरकार ने फ्लाइट में मास्क न पहनने की छूट दी थी। सरकार ने कहा कोरोना के खतरे को देखते हुए मास्क पहनना सुरक्षा के लिहाज से बेहतर होगा, लेकिन अगर कोई मास्क नहीं पहनता है तो उस पर जुर्माना नहीं लगेगा।
इंटरनेशनल यात्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
जून में 44 लाख भारतीयों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा की
इंटरनेशनल ट्रैवल से प्रतिबंध हटने के तीन महीनों के भीतर ही यात्रियों की संख्या प्री-कोविड स्तर के 79% के बराबर पहुंच गई थी। घरेलू यात्रियों की संख्या भी प्री-कोविड के 91% के बराबर दर्ज की हुई। अनुमान है कि इस साल हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा होता रहेगा। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.