नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे की एक जांच रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें पता चला है कि लैंडिंग के दौरान प्लेन के विंग्स एंगल नहीं मिल पाए। जिससे बैलेंस बिगड़ गया और प्लेन क्रैश हो गया। इन्वेस्टिगेशन टीम ने बयान जारी करते हुए बताया कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की जांच और रिसर्च के बाद इसका पता चला है।
अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इसमें पायलट की गलती थी या फिर प्लेन में ही कोई फॉल्ट थी।
15 जनवरी को हुआ था हादसा, 72 मौतें हुईं
15 जनवरी को कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच काठमांडू से 205 किलोमीटर दूर हादसा हुआ था। यह ATR-72 प्लेन था। फ्लाइट ने काठमांडू से पोखरा जाने के लिए सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी थी। यहां पहुंचने में 25 मिनट लगते हैं।
पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया। इससे प्लेन में आग लग गई और वह खाई में जा गिरा। इस हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई थी।
हादसे में पांच भारतीयों की भी हुई थी मौत
प्लेन में 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर को मिलाकर कुल 72 लोग सवार थे। जिनमें से पांच भारतीय भी शामिल थे। बताया गया कि इनमें से कोई जिंदा नहीं बचा। इस बात की पुष्टि बाद में नेपाल की सेना ने की थी। दुर्घटनाग्रस्त प्लेन से किसी को भी जिंदा नहीं निकाला जा सका था।
क्रैश होने के एक घंटे बाद मिली थी हादसे की खबर
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह 10.57 बजे हुआ था। विमान पहाड़ी से टकराकर येति नदी के पास खाई में जा गिरा। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि मीडिया में यह खबर एक घंटे बाद यानी दोपहर 12 बजे आई।
विमान हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
नेपाल में विमान हादसा, 68 की मौत:जिस एयरपोर्ट पर लैंडिंग होनी थी, उसे चीन ने बनाया; दो हफ्ते पहले हुआ था उद्घाटन
नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया। इससे प्लेन में आग लग गई और वह खाई में जा गिरा। पढ़ें पूरी खबर...
धमाका हुआ, एक प्लेन जलते हुए नीचे आया:चश्मदीद बोले-दो पायलट पैराशूट से उतरे, हमने उन्हें झाड़ियों से निकाला
मध्यप्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह 10.30 बजे वायु सेना के दो लड़ाकू विमान क्रैश हो गए। पहाड़गढ़ के लोगों ने धमाके के बाद जलते हुए एक विमान को गिरते देखा। इसके बाद ग्रामीण उस जगह पहुंचे तो आग की लपटों के बीच मलबा बिखरा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने धूल से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। पास में ही दो पायलट पैराशूट के साथ झाड़ियों में फंसे हुए थे, जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला। दोनों पायलट को सेना के हेलिकॉप्टर से ग्वालियर ले जाया गया। यहां उनका इलाज जारी है। वहीं दूसरे विमान के पायलट की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.