• Hindi News
  • National
  • Jammu Kashmir Avalanche Rescue Operation Video Update; Gulmarg Ski Resort

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में एवलांच, 2 विदेशी टूरिस्ट की मौत:21 लोगों को बचाया गया, बर्फ में दबा स्की रिसॉर्ट ​​​​​​​

श्रीनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
यह विजुअल गुलमर्ग में बुधवार को हुए एवलांच का ही है। इसमें देखा जा सकता है कि बर्फ का गुबार आगे बढ़ रहा है और नजदीक की कुछ सैलानी बैठे हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर के मशहूर टूरिस्ट प्लेस गुलमर्ग में बुधवार को एवलांच हुआ है। स्की रिसॉर्ट इसकी चपेट में आ गया। हिमस्खलन में पोलैंड के दो टूरिस्ट की मौत हो गई। जबकि 21 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, इसमें 19 पोलैंड के नागरिक और 2 स्थानीय गाइड थे।

एसएसपी बारामूला ने बताया कि हिमस्खलन की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी कहा नहीं जा सकता है कि बर्फ में कितने लोग दबे हैं।

यह वीडियो रेस्क्यू ऑपरेशन के वक्त है, जिसमें सुरक्षाकर्मी एवलांच की चपेट में आए लोगों को बर्फ से निकालने के बाद संभालते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो रेस्क्यू ऑपरेशन के वक्त है, जिसमें सुरक्षाकर्मी एवलांच की चपेट में आए लोगों को बर्फ से निकालने के बाद संभालते नजर आ रहे हैं।

बारामूला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एवलांच की चपेट में आए लोग हादसे के दौरान ढलान पर थे। एवलांच में मरने वाले दोनों पोलिश नागरिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान 43 साल के क्रिजिस्ल्टॉफ और 45 साल के एडम ग्रेच के रूप में हुई है। उनके शवों को मेडिको-लीगल प्रोसेस के लिए अस्पताल ले जाए गए हैं।

एवंलाच के वक्त के वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग ढलान पर बैठकर बर्फ का लुत्फ उठा रहे थे। तभी हिमस्खलन होने लगता है और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं।

एवलांच के बाद की 3 तस्वीरें...

रेस्क्यू में पोलैंड के दो नागरिकों के शव बर्फ से निकाल लिए गए हैं।
रेस्क्यू में पोलैंड के दो नागरिकों के शव बर्फ से निकाल लिए गए हैं।
इस तस्वीर में दिख रहे लोगों को एवंलाच के बाद रेस्क्यू किया गया है।
इस तस्वीर में दिख रहे लोगों को एवंलाच के बाद रेस्क्यू किया गया है।
रेस्क्यू के बाद बर्फ के नीचे से निकाले गए लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
रेस्क्यू के बाद बर्फ के नीचे से निकाले गए लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

चिल्लई कलां के आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर में हुई थी भारी बर्फबारी
29 जनवरी को लद्दाख के कारगिल जिले में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक महिला और एक किशोरी की मौत हो गई थी। अभी दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी हुई थी। पहाड़ों से सड़क पर पत्थर और मलबा गिरने की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया था। हालांकि बर्फ की चादर में लिपटे टूरिस्ट स्पॉट्स पर पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है। चिल्लई कलां के आखिरी दिन यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में भारी बर्फबारी हुई।

30 जनवरी को कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी हुई।
30 जनवरी को कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी हुई।

श्रीनगर बर्फ की चादर में लिपटा है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में डेढ़ से दो मिनट तक बर्फ पड़ी है। सोमवार को भी यहां बर्फबारी हुई। इसके चलते सड़क और हवाई यातायात बाधित हुआ है। जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रुका हुआ है। बारमूला-बनिहाल के बीच ट्रेन सर्विस अभी ठप है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर अभी हवाई यातायात रुका हुआ है। अगले 12 घंटे भारी बर्फबारी, बारिश और तूफान की संभावना जाहिर की गई है।

खबरें और भी हैं...