कश्मीरी पंडितों को मारने वाला आतंकी ढेर:जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर किया; उसके दो साथी भी मारे गए

श्रीनगर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें लश्कर का कमांडर मुख्तार भट भी शामिल है, जो घाटी में कश्मीरी पंडितों और प्रवासियों पर अटैक कर रहा था। उसके साथ पुलवामा का सकलैन मुश्ताक और पाकिस्तानी आतंकी मुश्फिक भी मारा गया है।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आतंकी सुरक्षाबलों के शिविर में फिदायीन हमले की फिराक में थे।

लश्कर-ए-तैयबा के द रजिस्टेंट फ्रंट से जुड़ा था मुख्तार भट
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मुख्तार अहमद भट लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रजिस्टेंस फ्रंट का कमांडर था। 18 अप्रैल को वह अपनी बुआ के घर जाने के नाम पर घर से निकला था। तब से वह लापता था। बाद में जांच में सामने आया कि वह TRF संगठन से जुड़ गया था और पुलवामा में सक्रिय था।

कमांडर बनने से पहले भट कई साल तक TRF का ओवरग्राउंड वर्कर रहा। वह युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें कट्‌टर बना रहा था। भट ने देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक कई गतिविधियों को अंजाम दिया था।

मुख्तार अहमद भट लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंट फ्रंट का कमांडर था।
मुख्तार अहमद भट लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंट फ्रंट का कमांडर था।

जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकी
कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने बताया कि इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस पर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। टीम की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए हैं।

इससे पहले मंगलवार सुबह अनंतनाग में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक बिजबिहाड़ा के सेमथान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ने फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस तरह से 1 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में हुए दो एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए हैं।

श्रीनगर में 3 हाईब्रिड आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर पुलिस ने मंगलवार को ही हरनामबल में 3 हाईब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया। सुरक्षाबलों ने उनके पास से 10 किलो बकेट IED और 2 ग्रेनेड बरामद किए हैं। श्रीनगर पुलिस ने बताया कि बम डिस्पोजल स्क्वायड ने रंगरेथ क्षेत्र में IED को नष्ट कर दिया। साथ ही UAPA, आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।