- Hindi News
- National
- Jammu kashmir Devotees Will Come Daily, Identity Cards Tracking System Will Be There For Crowd Control
वैष्णोदेवी में दो साल बाद फिर होगी भव्य नवरात्री:रोजाना आएंगे 35-40 हजार श्रद्धालु, भीड़ कंट्रोल के लिए होगा आइडेंटिटी कार्ड्स ट्रैकिंग सिस्टम
6 महीने पहलेलेखक: मोहित कंधारी
जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णोदेवी में दाे साल बाद नवरात्र की भव्य उत्सव की तैयारी चल रही है। 26 सितंबर से शुरू हो रहे पर्व का उद्घाटन समारोह कटरा के योग आश्रम ग्राउंड में होगा। इसके बाद शोभा यात्रा और भव्य कार्यक्रम होंगे। इसमें जम्मू-कश्मीर सहित पूरे भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई जाएगी।
श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए गुफा और मंदिर को 100 तरह के देशी-विदेशी फूलों और फलों से सजाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के सज्जाकार समेत 200 लोग एक सप्ताह से सजावट में जुटे हैं। कटरा से भवन तक 12 किमी के रास्ते से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को इस बार की सजावट अचंभित कर देगी। भवन क्षेत्र में साज-सज्जा के लिए कई टन ताजे और कृत्रिम फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई होटल बुक हो चुके हैं। दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी जारी है।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस साल अब तक 70 लाख श्रद्धालु गर्भगृह के अंदर दर्शन कर चुके हैं। नवरात्रि के दौरान रोज आम दिनों के मुकाबले दोगुने यानी 35 से 40 हजार श्रद्धालु आएंगे। इस तरह नौ दिन में 3 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करेंगे। इसी साल 1 जनवरी को भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत के बाद राज्य सरकार ने रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटी कार्ड्स ट्रैकिंग सिस्टम शुरू किया है। इससे एक स्थान पर भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को पहले ही रोक लिया जाएगा।
सुरक्षा के लिए की गईं ये व्यवस्था
- हर 50 मीटर पर ट्रैकिंग सिस्टम: यात्रा मार्ग पर हर 50 मीटर की दूरी पर स्कैनर लगाए गए हैं। इससे श्रद्धालु की रियल टाइम लोकेशन मिलेगी। हर श्रद्धालु को इसे साथ रखना अनिवार्य होगा। इसके बगैर प्रवेश नहीं मिलेगा। इसमें श्रद्धालु की जानकारी रहेगी। यात्रा के बाद इसे वहीं लौटाना होगा। इस बार रजिस्ट्रेशन भी पूरी तरह ऑनलाइन होगा।
- पिट्ठू के लिए प्रीपेड सिस्टम: पौनी और पिट्ठू किराए पर लेने के लिए प्रीपेड सिस्टम शुरू किया गया है। इससे कोई भी अधिक शुल्क नहीं वसूल पाएगा। लौटने के 13 किमी लंबे सर्पिलाकार रास्ते पर कई सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं।
- पहाड़ों पर लगाए जाल: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के बीच पड़ने वाले पहाड़ पर जाल लगाए गए हैं। इससे बारिश के दौरान भूस्खलन की स्थिति में श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- उपवास वालों के लिए व्यवस्था: अब तक भोजन में छह व्यंजन रहते थे। इस बार श्रद्धालुओं के उपवास को ध्यान में रखते हुए 12 व्यंजन की व्यवस्था रहेगी। प्रसाद काउंटर भी बढ़ा दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को इंतजार न करना पड़े।
- गरबा नाइट और रामलीला: इस बार प्रभात फेरी, ‘माता की कहानी’ पाठ, भक्ति गीत स्पर्धा और दंगल समेत कई कार्यक्रम किए जाने की तैयारी है। पर्यटन विभाग गरबा नाइट भी कराएगा। कटरा में रोज शाम 6 से रात 8 बजे तक रामलीला का आयोजन होगा।
- दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क बैटरी कार: पहली बार दिव्यांग श्रद्धालुओं को नि:शुल्क घोड़ा और बैटरी कार सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर VIP दर्शन कराए जाएंगे।
- नवरात्र स्पेशल ट्रेन: आईआरसीटीसी नई दिल्ली से कटरा (वैष्णो देवी) के लिए 30 सितंबर को विशेष ट्रेन चलाएगा। यह यात्रा पांच दिन और चार रात की होगी। इसके अतिरिक्त भी रेलवे देशभर से कई ट्रेनें चला रहा है।भजन संध्या में ख्यात कलाकार: विशेष भजन संध्या का भी आयोजन होगा। इसमें श्राइन बोर्ड ने शान, मोहित चौहान, कविता पौडवाल, लखविंदर सिंह, तुलसी कुमार, सिद्धार्थ मोहन, मनहर उधास, विपिन अनेजा, ऋचा शर्मा, सायली कांबले को आमंत्रित किया है।
दो महीनों में तैयार हो जाएगा स्काई वॉक
करीब 10 करोड़ रु. की लागत से लकड़ी का स्काई वॉक बन रहा है। 200 मी. लंबा और 2.5 मी. चाैड़ा स्काई वॉक भवन की ओर जाने वाले रास्ते के 20 फीट ऊपर होगा। इस पर 150 बुजुर्ग और महिलाएं बैठ सकेंगी। इसका काम नवंबर तक पूरा होगा। इससे गर्भगृह तक जाने-आने की एक और राह खुल जाएगी।