कटरा से जम्मू जा रही एक यात्री बस में कटरा के पास आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग बुरी तरह से झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस वैष्णो देवी के तीर्थ यात्रियों को माता के दर्शन के बाद वापस लेकर आ रही थी। कटरा से 3 किमी दूर नोमाई में शनि मंदिर के पास बस में आग लग गई। जम्मू जोन के ADG मुकेश सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी तरह के विस्फोटक के इस्तेमाल की बात सामने नहीं आई है।
ओवर हीटिंग की वजह से फटा बस का टैंक
जम्मू-कश्मीर के रिआसी की डिप्टी कमिश्नर बबीला रकवाल ने बताया, ओवर हीटिंग से बस का टैंक फटने से आग लगने की आशंका है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। ADGP जम्मू ने बताया हादसे की जानकारी मिलने के बाद से FSL की टीम मौके पर तैनात है। हादसे में घायल हुए 22 लोगों को इलाज के लिए कटरा ले जाया गया है। इनमें से कई को विशेष उपचार के लिए रेफर किया गया है।
पीड़ित परिवारों को मदद का ऐलान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे में पीड़ितों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद मिलेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.