जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी का मार गिराया है। आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है जो कुलगाम-शोपियां इलाके में एक्टिव था और कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक शोपियां के कापरेन इलाके में आतंकियो के साथ मुठभेड़ चल रही है। अभी भी कुछ और आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है, जिसके चलते पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
भारतीय सेना ने कुपवाड़ा में टेरर फंडिग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 6 गिरफ्तार
इससे पहले सुरक्षा बलों ने गुरुवार को कुपवाड़ा में एक टेरर फंडिंग और रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। मामले में 6 आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया। कुपवाड़ा पुलिस और सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और 47RR के साथ बुधवार को यह ऑपरेशन चलाया गया था। पकड़े गए आतंकियों से 5 पिस्तौल, 10 मैगजीन, 49 पिस्तौल, गोला बारूद, 2 ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद किया गया।
1 नवंबर: पुलवामा में 3, अनंतनाग में 1 आतंकी मारा गया
इससे पहले 1 नवंबर को सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें पुलवामा में 3 और अनंतनाग में 1 आतंकी का एनकाउंटर किया गया। पुलवामा में लश्कर के कमांडर मुख्तार भट को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। ये आतंकी सुरक्षा बलों के शिविर में फिदायीन हमले की तैयारी में थे।
इस साल अब तक 181 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस और सेना की जॉइंट टीम घाटी में लगातार ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल (नवंबर के पहले हफ्ते तक) कुल 181 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 51 से ज्यादा विदेशी और 126 लोकल आतंकी थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुकाबिक घाटी में अभी कुल 134 एक्टिव आतंकी मौजूद हैं। इनमें से 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.