जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ठंड की शुरुआत के साथ ही बुधवार को टेंपरेचर माइनस में पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीनगर के उत्तरी पहाड़ी शहरों में टेंपरेचर गिरना शुरू हो गया है, जबकि आस-पास के इलाकों में कम से कम एक हफ्ते तक टेंपरेचर माइनस में ही रहने का अनुमान लगाया गया है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक श्रीनगर मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मुख्तार अहमद ने बताया कि यहां का टेंपरेचर 0.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जो शून्य के करीब है। ये हालात 20 नवंबर से बने हुए हैं और इसके पूरे महीने तक रहने की संभावना है।
पहलगाम और गुलमर्ग में -4 डिग्री
श्रीनगर के अलावा अन्य स्थानों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहलगाम में -4.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में यह -4 डिग्री तक पहुंच गया। घाटी के कई हिस्सों में भी रात का टेंपरेचर माइनस में पहुंच गया है। वहीं जम्मू क्षेत्र में न्यूनतम टेंपरेचर 2 से 4 डिग्री तक गिर गया है।
मुख्तार ने बताया कि लद्दाख में भी टेंपरेचर पिछले 10 दिनों से शून्य स्तर से नीचे बना हुआ है। यहां तापमान -13 से -15 डिग्री तक गिर गया है। इस बीच जंस्कार क्षेत्र में टेंपरेचर -19 डिग्री तक पहुंच गया।
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
मुख्तार ने लोगों से इस सीजन के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर उन्होंने कहा कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग, खासकर जोजिला पास के साथ ऐतिहासिक मुगल रोड, कुपवाड़ा-बांदीपोरा इन सभी जगहों पर ड्राइविंग करते समय ज्यादा ध्यान रखें, क्योंकि यहां पर बर्फ के कारण गाड़ी फिसलने की संभावना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.