• Hindi News
  • National
  • Jammu Kashmir Terrorist Attack Municipal Councillor And His Personal Security Guard Shot Dead By Militants In Sopore Area Of Baramulla District

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला:सोपोर नगर परिषद ऑफिस में फायरिंग, एक पार्षद की मौत, एक घायल; एक पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार को आतंकियों ने नगर परिषद के ऑफिस में फायरिंग की। हमले के समय ऑफिस में पार्षदों की मीटिंग चल रही थी। गोली लगने से पार्षद रियाज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पार्षद शम्सुद्दीन घायल हो गए। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शफाकत अहमद भी घायल हुए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। कश्मीर के iG वियज कुमार ने घटनास्थल पर मौजूद 4 पुलिसकर्मी (PSO) को सस्पेंड करने का निर्देश SSP सोपोर को दिया है। उन्होंने कहा कि ये चारों पुलिसकर्मी आतंकियों को ठीक तरह से जवाब नहीं दे पाए।

24 घंटे में दूसरा आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे में यह दूसरा आतंकी हमला है। रविवार को अनंतनाग में आतंकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया था, लेकिन यह सड़क पर जाकर गिरा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे अनंतनाग के संगम इलाके में हुई थी।

कुपवाड़ा के करनाह इलाके से 5 AK-47 राइफल, 6 AK-47 मैगजीन, 7 पिस्टल और 9 पिस्टल मैगजीन बरामद की गई।
कुपवाड़ा के करनाह इलाके से 5 AK-47 राइफल, 6 AK-47 मैगजीन, 7 पिस्टल और 9 पिस्टल मैगजीन बरामद की गई।

कुपवाड़ा में आतंकी साजिश नाकाम
वहीं, कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ज्वॉइंट ऑपरेशन के दौरान इलाके से सोमवार को भारी मात्रा में हथियार, जिंदा कारतूस और गोला-बारूद बरामद किए गए। इसके बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, इंटेलिजेंस इनपुट के बाद कुपवाड़ा के करनाह इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 5 AK-47, 6 AK-47 मैगजीन, 7 पिस्टल और 9 पिस्टल मैगजीन बरामद की गई।

पिछले महीने श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर खुलेआम फायरिंग हुई थी
इससे पहले पिछले महीने श्रीनगर में एक आतंकी ने पुलिस पार्टी पर खुलेआम फायरिंग की थी। इसमें 2 जवान शहीद हो गए थे। घटना बागत एरिया के बारजुल्ला में हुई थी। हमला एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया था।

फुटेज में दिख रहा था कि एक आतंकी कपड़ों के अंदर राइफल छिपाकर आया और एक दुकान पर खड़े सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद यूसुफ और कॉन्स्टेबल सुहैल अहमद पर गोलियां बरसा दीं। फायरिंग करने के बाद आतंकी गलियों में फरार हो गया था।

खबरें और भी हैं...