• Hindi News
  • National
  • Kanyakumari Shop Robbery VIDEO; Monkey Seen Stealing CCTV Cameras | Tamil Nadu News

13 CCTV चुराने वाला बंदर: VIDEO:दुकान से कैमरा चुराते वक्त दिखा चेहरा, सिगनल टूटने से पहले रिकॉर्ड हुआ

कन्याकुमारी4 महीने पहले
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे वैरिफाइड यूजर ने शेयर किया है।

कन्याकुमारी में CCTV चुराने वाले बंदर का वीडियो वायरल हो गया है। प्लायवुड शॉप में पिछले कुछ समय से CCTV कैमरा चोरी हो रहे थे। दुकानदार इस बात से परेशान था। क्योंकि चोर का चेहरा सामने नहीं आ पा रहा था। फिर एक वीडियो में असली चोर की हरकत रिकॉर्ड हो गई। ये जानकर खुद दुकानदार भी हैरान है।

दुकानदार ने इसके बाद कुछ और CCTV कैमरा लगवाने का इंतजाम करवाया है।
दुकानदार ने इसके बाद कुछ और CCTV कैमरा लगवाने का इंतजाम करवाया है।

दुकान से 13 कैमरे चोरी हुए थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्याकुमारी में प्लायवुड शॉप में पिछले कई दिनों से कैमरे चोरी हो रहे थे। दुकानदार ने कई बार कैमरे बदले, बार-बार चोरी होने से वह परेशान था। लेकिन कैमरा नंबर 7 में सिगनल टूटने से पहले ऐसा फुटेज कैप्चर हो गया, जिसे देखकर हंसी आ जाए। यह चोर एक बंदर निकला, जिसने कैमरा निकालने में अपनी पूरी ताकत लगा दी।

बंदरों की इसी तरह की हरकत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

लखीमपुर में चश्मे की दुकान पर पहुंचा बंदर

चश्मे की दुकान पर लगे आईने में खुद को देखता रहा।
चश्मे की दुकान पर लगे आईने में खुद को देखता रहा।

लखीमपुर खीरी में एक चश्मे की दुकान पर एक बंदर पहुंच गया। बंदर ने सबसे पहले दुकान में लगे शीशे पर खुद को देखा। उसके बाद काउंटर पर बैठ गया। बंदर को दुकान में देखकर दुकानदार बोला कि आज स्वयं बालाजी दुकान पर आए हैं। उसने दूर से चरण वंदना की और फल मंगवाकर खिलाए। इस दौरान दुकान के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। पढ़ें पूरी खबर...

शिमला में बंदर ने छीना 75 हजार से भरा बैग

हिमाचल प्रदेश के शिमला के माल रोड पर एक व्यक्ति के हाथ से बंदर ने पैसों से भरा बैग छीन लिया। बैग को लेकर बंदर पेड़ पर जा बैठा। उसने बैग से पैसे निकाले और जमीन पर फेंक दिए। जब उक्त व्यक्ति ने पैसे उठाए तो उसमें 71 हजार रुपए ही सही हालत में थे, जबकि 4 हजार रुपए बंदर ने फाड़ दिए थे। पढ़ें पूरी खबर...