कर्नाटक CM ने संत के हाथ से माइक लिया:ईश्वरानंदपुरी सामाजिक मसलों पर बोल रहे थे, CM बोले- भरोसा नहीं देता, समस्या भी सुलझाता हूं

बेंगलुरु2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री बोम्मई ने स्वामी से माइक लेकर कहा- मैं वो वादा नहीं करता, जिनको पूरा नहीं कर पाता।

कर्नाटक में एक प्रोग्राम के दौरान मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने एक संत के हाथ से माइक ले लिया। इवेंट के दौरान गुरुवार को स्वामी ईश्वरानंदपुरी बेंगलुरु की सामाजिक समस्याओं को लेकर आलोचना कर रहे थे। वो कुछ देर बोलते रहे और अचानक बोम्मई ने उनके हाथ से माइक ले लिया और कहा, 'मैं ऐसा आदमी नहीं हूं, जो सिर्फ भरोसा देता रहे। मैं वो आदमी हूं, जो समस्याओं को सुलझाता भी है।'

स्वामी बोले- बारिश से जलभराव होता है तो अधिकारी गायब हो जाते हैं
ईश्वरानंदपुरी ने मंच पर कहा कि बेंगलुरु में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो जाता है। लोगों को बहुत दिक्कत जाती है, लेकिन उस दौरान जनप्रतिनिधि और BBMP अधिकारी दिखते नहीं हैं। इस समस्या का स्थायी समाधान क्यों नहीं होता है।'

उन्होंने आगे कहा कि कितनी बार, अगर एक बार बारिश हो जाए तो अधिकारी समझ ही नहीं पाते कि उन्हें कहां काम करना है? CM ने इस समस्या को लेकर समाधान करने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ।

बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र स्थित श्री मंजूनाथ मंदिर में आयोजित एक समारोह के दौरान यह घटना हुई।
बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र स्थित श्री मंजूनाथ मंदिर में आयोजित एक समारोह के दौरान यह घटना हुई।

CM बोले- वादा करता हूं तो उसको पूरा भी करता हूं
जब ईश्वरानंदपुरी बोल रहे थे तो उस समय मंच पर मुख्यमंत्री भी उनके बगल में बैठे हुए थे। स्वामी ने जैसे ही समस्या पर बात करना शुरू किया तो CM ने तुरंत हाथ से माइक ले लिया। उनके आरोपों का जवाब देते हुए CM बोले- जलभराव को लेकर सिर्फ वादा नहीं किया था, बल्कि इसको लेकर प्रोजेक्ट मंजूर हो चुका है और फंड भी आ गया है। बोम्मई ने आगे कहा कि मैं सिर्फ वादे करने वाला CM नहीं हूं। वादा करता हूं तो उसको पूरा भी करता हूं, नहीं तो मैं वचन नहीं देता।

माइक छीनने से जुड़ी ये भी खबरें पढ़िए ...

1. AAP नेताओं की छीना झपटी का VIDEO:जालंधर में MLA अरोड़ा से छीना माइक

पंजाब के जालंधर शहर में AAP नेताओं की छीना झपटी, खींचतान और धक्का मुक्की का वीडियो सामने आया है। विरोधी दलों के नेताओं की पार्टी में जॉइनिंग के लिए रखे गए कार्यक्रम में पार्टी के नेता माइक पर बोलने के लिए आपस में ही उलझ गए। सबसे बड़ी बात उलझे भी चलते हुए कार्यक्रम में और जिला जालंधर के प्रभारी मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर के सामने। मंत्री निज्जर भी छीनाझपटी को चुपचाप देखते रहे। पूरी खबर पढ़ें...