• Hindi News
  • National
  • Karnataka Family Court Murder | Man Killed His Wife In Court Premises In Hassan

फैमिली कोर्ट में सुलह के बाद पत्नी का मर्डर:एक घंटे की काउंसिलिंग के बाद पति कोर्ट से निकला और पत्नी का गला काट दिया

बेंगलुरु10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कर्नाटक के हसन जिले में एक शख्स ने कोर्ट परिसर में ही अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। घटना फैमिली कोर्ट में हुई, जहां दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। दरअसल थट्टेकेरे गांव की चैत्रा की शादी 7 साल पहले शिवकुमार से हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता बिगड़ गया। इसके चलते ही इन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी थी। कोर्ट ने शनिवार को सुलह के लिए दोनों को बुलाया था।

7 साल की शादी बचाने के लिए कोर्ट गए थे दोनों
घटना से कुछ मिनट पहले ही यह दंपती अपने मतभेदों को खत्म करने और सात साल की शादी को बचाने के लिए फिर से एक होने तैयार हुआ था। हसन जिले के होलेनरसीपुरा फैमिली कोर्ट में एक घंटे की काउंसलिंग हुई। इसके बाद जब चैत्रा बाहर निकली, तब शिवकुमार उसके पीछे-पीछे वाशरूम तक गया और उसके गले को धारदार हथियार से काट दिया, जिससे उसका काफी खून बह गया।

आरोपी ने चैत्रा के साथ मौजूद बच्चे पर भी हमला किया था, हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया।

कोर्ट में हथियार लेकर कैसे आया, पुलिस कर रही जांच
चैत्रा को घायल हालत में अस्पताल ले गए जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई क्योंकि उसके गले में गहरे घाव के कारण काफी खून बह गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद शिवकुमार ने भागने की कोशिश की तो आसपास मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। शिवकुमार पर हत्या का मुकदमा दायर किया गया है।

हसन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिराम शंकर ने बताया कि घटना अदालत परिसर में हुई। हमने उसे हिरासत में लेकर हथियार जब्त कर लिया है। साथ ही यह जांच की जा रही है कि काउसिंलिंग के बाद क्या हुआ था। कोर्ट में उसे कुल्हाड़ी कैसे मिली, क्या यह प्री प्लांड मर्डर था, इन सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।