• Hindi News
  • National
  • Kashmir Files Controversy; IFFI Jurors In Israeli Nadav Lapid 's Support

कश्मीर फाइल्स को 3 और जूरी मेंबर्स ने प्रोपेगैंडा कहा:बोले- इजरायली फिल्म मेकर लैपिड के बयान से सहमत हैं

नई दिल्ली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को वल्गर और प्रोपेगैंडा बताने वाले इजरायली फिल्म प्रोडयूसर नदाव लैपिड का तीन जूरी ने सर्मथन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूरी मेंबर जिन्को गोटोह, पास्कल चावेंस, जेवियर एंगुलो बारटुरेन ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा- लैपिड ने जूरी चीफ के रूप में जो भी कहा उसे पूरी जूरी जानती है और हम उससे सहमत हैं।

उन्होंने यह दावा भी किया कि लैपिड का अपना ये निजी बयान था। हालांकि इस बयान में भारतीय फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन का नाम नहीं है, जो उस कार्यक्रम में शामिल थे।

दरअसल, गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के समापन समारोह में लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगैंडा बताया था। इसके बाद से ही उनके बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया।

लैपिड का मतलब पंडितों की त्रासदी को नकारना नहीं था
उन्होंने कहा लैपिड ने यह साफ भी कर दिया कि उनका मतलब कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को नकारना नहीं था, बल्कि उन्होंने केवल फिल्म के सिनेमैटिक जोड़-तोड़ पर टिप्पणी की थी। यह त्रासदी तो एक सीरियस फिल्म की हकदार है। लैपिड अपनी टिप्पणी को लेकर माफी भी मांग चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के समापन समारोह में जूरी चीफ लैपिड ने जूरी मेंबर्स की ओर से एक बयान दिया था। जिसमें कहा था कि हम सभी 15वीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स से परेशान और हैरान थे, जो हमें एक वल्गर प्रोपेगेंडा की तरह लगी। फिल्म इस तरह के समारोह के लिए उचित नहीं है और उनके इस बयान पर हम कायम हैं।

नदाव लैपिड इजराइली फिल्म मेकर, डॉयरेक्टर और स्क्रीन राइटर हैं। IFFI के इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन के जूरी अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने फिल्म स्य्नोन्य्म्स (Synonyms) के लिए 2019 में बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन बियर पुरस्कार जीता था।
नदाव लैपिड इजराइली फिल्म मेकर, डॉयरेक्टर और स्क्रीन राइटर हैं। IFFI के इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन के जूरी अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने फिल्म स्य्नोन्य्म्स (Synonyms) के लिए 2019 में बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन बियर पुरस्कार जीता था।

हम बहुत दुखी हैं कि इसे राजनीतिक बना दिया गया
इसे स्पष्ट करने के लिए हमने फिल्म के कंटेंट पर कोई राजनीतिक रुख नहीं लिया था। हम केवल एक कलात्मक बयान दिया। लेकिन इस मुद्दे पर पहले मंच पर राजनीति हुई और फिर बाद में नदाव पर पर्सनल अटैक किए गए हम इस बात से बहुत दुखी हैं। जूरी का इस तरह का कोई इरादा नहीं था।

जिंको गोटोह एक ऑस्कर नामांकित अमेरिकी निर्माता हैं। जेवियर एंगुलो बार्टुरन डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर और फ्रांस के पत्रकार हैं। पास्कल चावांस फ्रांस के फिल्म ऐडिटर हैं।

द कश्मीर फाइल्स से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

इजराइली फिल्म मेकर ने कश्मीर फाइल्स को वल्गर कहा, जिस कमेटी ने उन्हें जूरी हेड बनाया, उसमें करण जौहर-प्रसून जोशी

गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के समापन समारोह में इजराइली फिल्म मेकर के एक बयान के बाद बवाल मचा हुआ है। नदाव लैपिड (इजराइली फिल्म मेकर) ने सोमवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म बता दिया था। लैपिड जब ये बयान दे रहे थे, उस समय मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मंच पर मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर...

'द कश्मीर फाइल्स' विवाद पर इजराइली राजदूत को धमकी मिली, कहा- तुरंत भारत छोड़ो

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन को देश छोड़ने की धमकी मिल रही है। उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर एक मैसेज का स्कीनशॉट शेयर किया। जिसमें लिखा था- ‘हिटलर महान था जो उसने तुम जैसे मैल को जला दिया। तुरंत भारत छोड़ो, हिटलर एक महान व्यक्ति था।’ उन्होंने बताया कि यह मैसेज उन्हें ट्विटर पर भेजा गया है। मैसेज भेजने वाले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैं उसकी पहचान छिपा रहा हूं, उसकी प्रोफ्राइल में पीएचडी होल्डर लिखा है। पढ़ें पूरी खबर...