दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में कोविड मामलों और तैयारियों की जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 3 दिन में रोजाना के एक्टिव केस की संख्या 3 गुना हो चुकी है। लेकिन लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है।
99.78% आक्सीजन बेड अभी भी खाली
केजरीवाल ने बताया कि कोरोना से जो लोग बीमार हो रहे हैं, उनमें संक्रमण के बहुत ही हल्के लक्षण देखें जा रहे हैं। बहुत ही कम लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत पड़ रही है, इनकी संख्या न के बराबर है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में 99.78% आक्सीजन बेड अभी भी खाली हैं। सरकार ने 37,000 आक्सीजन बेड्स की व्यवस्था की है, जिनमें से सिर्फ 82 बेड्स पर ही मरीज हैं।
3 दिन में 3 गुना हुए नए मामले
दिल्ली में 29 दिसंबर 2021 को करीब 2,000 कोरोना केस थे, जो 1 जनवरी को बढ़कर 6,000 हो गएं। लेकिन इस दौरान अस्पतालों में रोगियों की संख्या कम हुई है। 29 दिसंबर को 262 बेड्स पर पेशेंट भर्ती थे। वहीं, 1 जनवरी को यह संख्या घटकर 247 हो गई है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल 27 मार्च को दिल्ली में 6,600 एक्टिव केस थे और 1,150 ऑक्सीजन बेड्स भरे हुए थे। उस समय 145 मरीज वेंटिलेटर पर थे। अब केवल 5 मरीज ही वेंटिलेटर पर है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 6,360 एक्टिव केस हैं और आज (रविवार) 3,100 नए मामले सामने आने की उम्मीद है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.