अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हर साल शॉपिंग फेस्टिवल करने का ऐलान किया है। केजरीवाल के मुताबिक, यह फेस्टिवल 26 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। इसमें कई देशों के लोगों इनवाइट किया जाएगा। इससे दिल्ली के टूरिज्म सेक्टर को फायदा होगा।
केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के इस शॉपिंग फेस्टिवल में लोगों को खरीदारी का एक अनोखा अनुभव मिलेगा। 200 से अधिक प्रोग्राम और प्रदर्शनियों के साथ हैवी डिस्काउंट भी दिया जाएगा। हम अभी सिर्फ इसकी शुरुआत कर रहे हैं। कुछ साल बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बन जाएगा।
हर वर्ग के लिए कुछ स्पेशल
केजरीवाल ने कहा- फेस्टिवल की ओपनिंग और क्लोजिंग स्पेशल होगी। युवा, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं सबके लिए कुछ न कुछ खास होगा। प्रदर्शनियों में गेमिंग, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और एंटरटेनमेंट से जुड़े इवेंट्स ऑर्गनाइज किए जाएंगे। स्पेशल फूड बॉक्स का इंतजाम भी होगा, जिससे दिल्ली का फूड कल्चर फेमस हो सके। इससे दिल्ली की इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा।
व्यापारी-सरकार पार्टनर के रूप में करेंगे काम
केजरीवाल ने आगे कहा- हम होटल्स, ट्रेवल एजेंट्स और एयरलाइंस से बात करेंगे। इससे लोगों को फेस्टिवल में शामिल होने के लिए स्पेशल पैकेज ऑफर किया जा सके। इससे दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रजेंट करने का मौका मिलेगा और यहां के व्यापारियों को एक बड़ा अवसर मिलेगा।
इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। हमारे लिए रोजगार देना सबसे महत्वपूर्ण है। यह एक ऐसा फेस्टिवल होगा, जिसमें दिल्ली के व्यापारी, सरकार सब मिलकर एक पार्टनर के रूप में काम करेंगे। दिल्ली के लोग इसकी तैयारी शुरू करें और आने वाले लोग टिकट बुक करना शुरू कर दें, नहीं तो हो सकता है कि बाद में टिकट न मिले।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.